
[ad_1]
मुजफ्फरपुर में गर्मी बढ़ते AES (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) का मामला धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मंगलवार को SKMCH के PICU वार्ड में भर्ती एक बच्चे में इसकी पुष्टि हुई है। पीडि़त बच्चा मोतीपुर बर्जी के बबलू कुमार (डेढ़ साल) का है।
SKMCH के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि- मोतीपुर का बच्चा इलाज के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया था। इसकी जांच में एईएस की पुष्टि हुई है। अभी बच्चे की स्थिति सामान्य हैं।
जनवरी से अबतक एसकेएमसीएच में एईएस के सात मरीज आए हैं। इनमें मुजफ्फरपुर के चार, सीतामढ़ी का एक, अररिया का एक और एक मरीज मोतिहारी का है। वहीं पांच बच्चे स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।
जबकि एक की मौत हो गई। इधर, AES को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर विभाग ने SKMCH और सदर अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है।
सभी PHC में वातानुकूलित दो बेड का वार्ड चमकी के लिए रिजर्व है। वहीं सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में भी अलग से एईएस के लिए वार्ड बनाए गए हैं।
अस्पतालों में ऑक्सीमीटर और ग्लूकोमीटर जैसे छोटे और उपयोगी उपकरणों सहित आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की जा चुकी है। जिला एवं प्रखंड स्तर पर एईएस कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। गांवों में ओआरएस पैकेट बांटे जा रहे हैं। ड्रग स्टोर में अभी 50 हजार ओआरएस पैकेट उपलब्ध है।
[ad_2]