Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में किसान की हत्या: अपराधियों ने मारी गोली, शरीर पर मिले तीन गोलियों के निशान

मुजफ्फरपुर में किसान की हत्या: अपराधियों ने मारी गोली, शरीर पर मिले तीन गोलियों के निशान

0
मुजफ्फरपुर में किसान की हत्या: अपराधियों ने मारी गोली, शरीर पर मिले तीन गोलियों के निशान

[ad_1]

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर हजारी गांव मे मंगलवार देर रात अपराधियों ने 40 वर्षीय किसान प्रमोद राय की गोली मारकर हत्या कर दी। वे शौच के लिए नहर किनारे जा रहे थे

। इसी दौरान अपराधियों पुलिस मुखबिरी के शक मे प्रमोद को गोली मार दी। फिर, उनका शव नहर किनारे फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रमोद को परिजन सीएचसी ले गए। वही, लोगो मे मामले की जानकारी साहेबगंज पुलिस को दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया है। मृतक के शरीर पर तीन गोलियों के जख्म थे। मृतक के परिजनों ने बताया की देर रात घर पर वे लोग थे। इसी दौरान नहर की ओर से तीन चार लोग आये।

कहा की प्रमोद को मारकर फेंक दिया हूं। फिर, मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक तीन भाई थे। भाईयो मे प्रमोद सबसे बड़े थे। उसके तीन पुत्र है। प्रमोद घुरसवारी भी करते थे। शादी समारोह मे घोड़ा से पैसे कमाते थे।

उसी से परिवार का भरण पोषण करते थे। मामले मे थानेदार राजेश रंजन ने बताया की मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ईधर, मृतक के ससुर ने बताया की पुलिस मुखबिरी के शक मे प्रमोद की हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा की इलाके के ही लोगो ने गोली मारी है। उन्हे शक था की प्रमोद के बताने पर ही पुलिस उनके यहा छापेमारी करने पहुंचती है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here