Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में कबाड़ गोदाम से रेलवे की चुराई संपत्ति जब्त: बरौनी से चोरी करने की सामने आ रही बात, स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई

मुजफ्फरपुर में कबाड़ गोदाम से रेलवे की चुराई संपत्ति जब्त: बरौनी से चोरी करने की सामने आ रही बात, स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई

0
मुजफ्फरपुर में कबाड़ गोदाम से रेलवे की चुराई संपत्ति जब्त: बरौनी से चोरी करने की सामने आ रही बात, स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर मोहल्ला स्थित गुरुवार की देर रात RPF ने एक बर्तन दुकान और उसके गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान मनोहर साह के दो मंजिला मकान से रेल का चक्का समेत भारी मात्रा में रेलवे से चुराई गई सामान बरामद की गयी। मनोहर बर्तन के व्यवसाय के अलावा कबाड़ का भी धंधा अपने घर से ही करता है।

फिलहाल आरपीएफ उसके घर सहित अन्य ठिकानों की तलाश में जुटी है।आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रेम शंकर दुबे ने बताया कि इस छापेमारी में आरपीएफ के अलावे पटना से आयी एक स्पेशल टीम के अलावा सदर थाने की पुलिस पुलिस मौजूद है।

आरोपि मनोहर साह को छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया। लेकिन, उसके मैनेजर और केयर टेकर को आरपीएफ ने हिरासत में लिया है। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बरौनी से चोरी होने की बात

छापेमारी को पहुंची आरपीएफ की टीम गोदाम में रेल पहिया देखकर चौंक गयी। मनोहर रेल पहिया कहां से खरीद कर लाया। इस संबंध में जांच करने पर पता लगा है यह बरौनी से चोरी किया गया सामान है।

जिसे मनोहर से किसी से खरीदा था। हालांकि अधिकारी इसपर अभी कोई स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं। बताया कि मनोहर के पकड़े जाने पर ही इसका खुलासा हो सकता है। उसकी तलाश में आरपीएफ की टीम जुट गयी है।

चक्कर चौक से पकड़ाया था एक शातिर

बताया जाता है कि बुधवार को काजीमोहम्मदपुर के हत्थे चढ़े करबाला के राज ने आरपीएफ को मनोहर साह के कबाड़ संबंधित जानकारी दी थी। RPF ने उससे पूछताछ की थी।

जिसपर उसने बताया कि सदर थाना के गोबरसही प्रभात नगर स्थित कबाड़ दुकान में चोरी किये गये सामान बेचता है। उसी की निशानदेही पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा पटना से आई टीम को भी इसकी सूचना मिली थी।

भारी मात्रा में है सामान

जब्त समानों का आकलन कर इसकी जब्ती सूची तैयार की जा रही है। इसमें रेलवे से चोरी की गई और भी कई सामान होने की बात सामने आ रही है। बोरे में सामान के बांधकर रखा गया है।

जिसे आरपीएफ ने जब्त कर लिया है। एक एक करके सामान को खोलकर देखने की कवायद की जा रही है। आरोपी की दुकान और गोदाम पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here