Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में ऑटो चालक की मौत पर बवाल: RPF की पिटाई से मौत का आरोप, लोगों ने ASI को पीटा; ट्रैक पर शव रख किया हंगामा

मुजफ्फरपुर में ऑटो चालक की मौत पर बवाल: RPF की पिटाई से मौत का आरोप, लोगों ने ASI को पीटा; ट्रैक पर शव रख किया हंगामा

0
मुजफ्फरपुर में ऑटो चालक की मौत पर बवाल: RPF की पिटाई से मौत का आरोप, लोगों ने ASI को पीटा; ट्रैक पर शव रख किया हंगामा

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में RPF की पिटाई से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजन आक्राशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने RPF के जमादार रमेश प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, उसको बंधक भी बना लिया। इस दौरान करीब 3 घंटे तक जमकर बवाल मचा।

घटना मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास माड़ीपुर रेल ओवरब्रिज के नीचे की हैं। जहां मंगलवार देर रात RPF द्वारा ऑटो चालक की जमकर पिटाई की गई। इसमे माड़ीपुर निवासी ऑटो चालक मो.फिरोज की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के आक्रोश से भड़के लोगो ने जमकर बवाल काटा।

ट्रैक पर शव रख प्रदर्शन करते लोग।

मुजफ्फरपुर में RPF की पिटाई से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजन आक्राशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने RPF के जमादार रमेश प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, उसको बंधक भी बना लिया। इस दौरान करीब 3 घंटे तक जमकर बवाल मचा।

घटना मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास माड़ीपुर रेल ओवरब्रिज के नीचे की हैं। जहां मंगलवार देर रात RPF द्वारा ऑटो चालक की जमकर पिटाई की गई। इसमे माड़ीपुर निवासी ऑटो चालक मो.फिरोज की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के आक्रोश से भड़के लोगो ने जमकर बवाल काटा।

मृतक के शव को आक्रोशित लोगों ने रेलवे ट्रैक पर रख दिया। इसके बाद जमकर बवाल काटा। वहीं, RPF रमेश प्रसाद सिंह की जमकर पिटाई की गई। इसके बाद उसे बंधक बना लिया गया। घटना के बाद रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से लोगो ने बंद कर दिया। इधर, घटना की सूचना पर RPF व GRP थानेदार दिनेश कुमार साहू मौके पर दलबल के साथ पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, वे मानने को तैयार नही थे। इनके बाद जिला पुलिस से अतिरिक्त बल को मंगवाया गया।

आरपीएफ पर अवैध वसूली का आरोप

आक्रोशित लोगों का आरोप है कि RPF पुल के नीचे देर रात आती है। गलत धंधा करने वालों से अवैध वसूली करती है। इसी बीच RPF के जमादार रमेश प्रसाद सिंह रात 9 बजे आये थे। मोबाइल छिनतई का आरोप लगाते हुए फिरोज की पिटाई की गई।

इससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद लोग फिरोज को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगो का आक्रोश भड़क गया। फिर, लोगों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान आक्रोशितों को शांत करने में RPF व GRP के पसीने छूट गए।

सैकड़ो लोग ट्रैक पर किया प्रदर्शन, मालगाड़ी समेत अन्य ट्रेने रुकी

बताया गया कि RPF के जमादार को बंधक बनाने के बाद सैकड़ो लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। इसइस दौरान मालगाड़ी तक को भी रोक दिया गया है। इस दौरान 3 घंटे हंगामा किया गया। वही, लोगो का कहना है कि जमादार के पास से मृतक का मोबाइल, आधार व पैन कार्ड मिला है।

इधर, जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि शौच करने गए एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। मृतक के परिजन व मोहल्ले के लोगो का आरोप है कि RPF के जमादार द्वारा पिटाई करने से व्यक्ति की मौत हुई है। हल्ला हंगामा कर रहे लोगो को किसी तरह शांत कराया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर, जमादार का कहना है कि पुल के नीचे लगातार शिकायत मिलती थी कि यहां छिनतई व जुआ चलता है। उसी चेकिंग में आये थे। जांच के बाद वे RPF पोस्ट लौट गए। उन्होंने बताया कि यहां रेलवे की सामान की रखवाली के लिए निर्माण ऐजेंसी का दो गार्ड की तैनाती है। सूचना मिली कि गार्ड की पिटाई की जा रही है।

उस समय वे ऑफिस लौट चुके थे। वे उस वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। निजी गार्ड की पिटाई की सूचना मिलने पर वह रेलवे ट्रैक होते हुए माड़ीपुर पुल के नीचे पहुंचे। इसी बीच भीड़ पकड़ ली। फिर, उन्हें पिटाई कर दिया। इसके बाद उसे बंधक बना लिया।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here