मुजफ्फरपुर । सदर थाना क्षेत्र के डुमरी इलाके में केनरा बैंक की एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी मामले में शाखा प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने 1.89 लाख रुपये चोरी की बात कही है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर एटीएम से नकदी चोरी करने वाले चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि रविवार की शाम बैंक प्रबंधक को एटीएम से नकदी चोरी की सूचना मिली। इसके बाद जब वहां पर पहुंचे तो एटीएम का शटर गिरा हुआ था। शटर उठा कर जब देखा तो पाया गया कि एटीएम वाल्ट को गैस कटर से काटकर चोरी को अंजाम दिया गया था।
चोरों द्वारा रुपये के अलावा, एटीएम मशीन, तीन कैमरे, अलार्म मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना पर पुलिस जांच को पहुंची। पुलिस का कहना है कि सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी को आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बैंक के सर्वर रूम से फुटेज निकाला जा रहा है।
20 लाख की चोरी का नहीं मिला सुराग
मालूम हो कि गत साल सदर थाना के क’ची-पक्की में भी एक निजी बैंक की एटीएम को निशाना बनाया गया था। वहां पर भी चोरों द्वारा गैस कटर से एटीएम को काटकर 20 लाख रुपये की चोरी कर ली गई थी। पुलिस की तरफ से मामला दर्ज किया गया, मगर अब तक राशि की बरामदगी को दूर किसी आरोपित की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है।
इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में भी एक एटीएम को तोडफ़ोड़ कर कैश निकालने का प्रयास किया गया। बावजूद पुलिस की तरफ से एटीएम चोर गिरोह पर नकेल कसने की दिशा में ठोस कवायद नहीं की जा रही है।
निजी एजेंसी के हवाले छोड़ दी गई सुरक्षा
दूसरी ओर अधिकतर एटीएम की सुरक्षा निजी एजेंसी के हवाले कर दिया गया है। कई एटीएम बिना गार्ड के ही रात भर खुले रहते हैं। इन सभी पर बैंकों व पुलिस अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। इसके कारण शातिर चोर लगातार एटीएम को निशाना बना रहे हैं।
source