Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए 1 करोड़ का बजट, नगर निगम ने बनाया मेगा प्लान

मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए 1 करोड़ का बजट, नगर निगम ने बनाया मेगा प्लान

0
मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए 1 करोड़ का बजट, नगर निगम ने बनाया मेगा प्लान

[ad_1]

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर नगर निगम में कुत्तों की नसबंदी का आदेश जारी हुआ.
आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति के लिए नगर निगम ने बनाया प्लान.

रिपोर्ट-प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर नगर निगम में एक अनोखा फरमान जारी हुआ है. मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों की नसबंदी कराए जाने की योजना बनी है. नगर निगम प्रशासन कुत्तों की नसबंदी कराएगा और इसके लिए 31 जनवरी को बजाप्ता प्रस्ताव पारित करके एक करोड़ रुपए का बजट भी पास कर दिया गया है. जल्द ही इन आवारा कुत्तों को पकड़ने और उसकी नसबंदी करने के लिए एजेंसी की खोज के लिए टेंडर को निकाला जाएगा जिसके माध्यम से एजेंसी की खोज की जायेगी.

दरअसल, नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आवारा कुत्ते के काटने से अगस्त महीने में मिठनपुरा थाना इलाके में एक तीन साल के ही बच्ची की मौत तक हो गई थी. खास तौर से रात को राह चलते बाइक पर यह कुत्ते बाज की तरह झपट पड़ते हैं, और इस कारण कई बाइक सवार गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. इन सब चीजों को देखते हुए नगर निगम ने अब इन आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने का फैसला किया है.

3 साल की मासूम को कुत्तों ने नोचकर मार डाला, लड़कर भी जान नहीं बचा सकी मां

टेंडर के जरिए नसबंदी के लिए तय होगी एजेंसी

अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इन आवारा कुत्तों को पकड़ने और उसकी नसबंदी करने के लिए एजेंसी का  फैसला टेंडर के जरिए किया जाएगा. इसमें किसी दूसरे शहर में ऐसा काम कर चुकी एजेंसी को प्राथमिकता देने पर भी विचार किया गया है. एक अनुमान के अनुसार, अभी लगभग छह हजार आवारा कुत्ते नगर निगम क्षेत्र में होने की उम्मीद जताई गई है.

टैग: आवारा कुत्तों का हमला, बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here