Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में आज 4 घंटे कटेगी बिजली: आज दो फीडरों से गुल रहेगी बत्ती, 12 मोहल्ले होंगे प्रभावित

मुजफ्फरपुर में आज 4 घंटे कटेगी बिजली: आज दो फीडरों से गुल रहेगी बत्ती, 12 मोहल्ले होंगे प्रभावित

0
मुजफ्फरपुर में आज 4 घंटे कटेगी बिजली: आज दो फीडरों से गुल रहेगी बत्ती, 12 मोहल्ले होंगे प्रभावित

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में सोमवार को दो फीडरों से 4 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान दोनों फीडरों से जुड़े सरकारी संस्थान समेत 1 दर्जन मोहल्ले में बिजली संकट रहेगी। बताया जा रहा है कि शहर के कंपनीबाग फीडर व क्लब रोड फीडर से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

बताया जा रहा है कि इस दौरान 1 दर्जन मोहल्ले व सरकारी संस्थान में बिजली ठप रहेगी। जानकारी के अनुसार, कंपनी बाग फीडर से जुड़े बीएसएनएल, तिलक मैदान रोड, बैंक रोड, इस्लामपुर, जोगियामठ, जवाहरलाल रोड व सुतापट्टी इलाके में बिजली संकट रहेगी। इससे लोगो को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यहां सुबह पांच बजे से नौ बजे तक बिजली कटी रहेगी।

वहीं, क्लब रोड फीडर से जुड़े मदनानी गली, मिस्कोट लेन, मॉडर्न कॉलोनी समेत अन्य इलाक़ो में बिजली प्रभावित रहेगी। इस दौरान यहां सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक बिजली कटेगी।

मामले में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से जानकारी दी गई है। वही, 10 बजे के बाद बिजली सेवा पुनः बहाल कर दी जाएगी। बताते चले कि रविवार को भी कंपनीबाग फीडर से 4 घंटे बिजली आपूर्ति ठप की गई थी। इस दौरान तिलक मैदान रोड, बैंक रोड, इस्लामपुर समेत अन्य मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि, 4 घंटे बाद बिजली पुनः बहाल कर दी गई थी।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here