
[ad_1]
पोल शिफ्टिंग व स्मार्ट सिटी कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर शहर के दो फीडरों से 3 से 4 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बताया गया कि इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में बिजली नही आएगी। जिससे यहां के लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया गया कि दो फीडरों में कंपनीबाग फीडर व जिला स्कूल फीडर से बिजली आपूर्ति नहीं होगी।
कंपनीबाग फीडर से 4 घंटे तो जिला स्कूल फीडर से 3 घंटे बिजली गायब रहेगी। जानकारी के अनुसार 11 केवी कंपनीबाग फीडर में पोल शिफ्टिंग व स्मार्ट मीटर कार्य के लिए बिजली काटी जाएगी। यहां सुबह छह से 10 बजे तक बिजली नही रहेगी। इससे इस्लामपुर, बैंक रोड, तिलक मैदान, जोगिया मठ, बीएसएनएल ऑफिस, जवाहर लाल रोड, सूतापट्टी, बैंक रोड, प्रधान डाकघर में बिजली प्रभावित रहेगी।
वहीं, 11 केवी जिला स्कूल फीडर में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। आरसीडी की ओर से हाइटेंशन लाइन शिफ्टिंग कराने का काम चल रहा है। इस कारण खादी भंडार इलाके में आपूर्ति ठप रहेगी। बताते चले कि 10 बजे के बाद बिजली पुनः इलाके में बहाल कर दी जाएगी।
[ad_2]