[ad_1]
मुजफ्फरपुर में गुरुवार को तीन फीडरों से 3 से 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे करीब डेढ़ दर्जन मोहल्ले में बिजली कटेगी। बताया गया कि क्लब रोड, 11 केवी जिला स्कूल व कंपनीबाग में बिजली काटी जायेगी। जानकारी के अनुसार जिला स्कूल फीडर से करीब 3 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान सुबह सात से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
इससेशास्त्री नगर, रामबाग, खादी भंडार, मस्जिद चौक, कैलाश सीमेंट, लिज्जत पापड़, गौशाला, पीएन सिंह गली में बिजली नहीं रहेगी। वही, क्लब रोड फीडर से भी 3 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान सुबह आठ से 11 बजे तक बंद बिजली बाधित रहेगी। इससे वीसी लेन, बालिगर गार्डन, परमानन्द सिंह मार्केट में बिजली नहीं रहेगी।
जबकि कंपनीबाग फीडर में 4 घंटे तक बिजली ठप रहेगी। यहां सुबह छह से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। जिससे तिलक मैदान, जोगिया मठ, बीएसएनएल ऑफिस, जवाहर लाल रोड, इस्लामपुर, बैंक रोड, प्रधान डाक घर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान लोगो को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
[ad_2]