
[ad_1]
मुजफ्फरपुर में पोल व स्मार्ट सिटी कार्य को लेकर 2 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके वजह से दर्जनों मोहल्ले में बिजली गुल रहेगी। इसको लेकर बिजली विभाग ने इसकी सूची जारी की है।
बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग की ओर से 11 केवी पोल लगाने के लिए मिस्कॉट वन पावर सब स्टेशन को दो घंटे तक बंद रखा जाएगा।
इस वजह से यहां दोपहर 11 बजे से एक बजे तक बिजली बाधित रहेगी। जिसके वजह से गोशाला, हाथी चौक, रामबाग, जिला स्कूल, शंकर नगर, ओमशांति कॉम्पलेक्स, पीएन सिंह गली, लिज्जत पापड़, पीएनटी कैलाश सीमेंट, शास्त्री नगर, मस्जिद चौक व चैपमैन इलाके में बिजली बाधित रहेगी।
वहीं, 11 केवी कंडक्टर लगाने के लिए मिठनपुरा, वीसी गली, एमडीडीएम कॉलेज, आदित्य बलिगढ़ गार्डेन, शिवशंकर पथ, सीपीएन कॉलोनी की बिजली बाधित रहेगी।
उधर, स्मार्ट सिटी के काम के लिए एमआईटी पावर सब स्टेशन 4 घंटे तक बाधित रहेगा। यहां सुबह नौ बजे से एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके वजह से दामोदरपुर, बैरिया व एमआईटी फीडर इलाके पर बिजली बाधित रहेगी।
[ad_2]