Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी: कई दिनों से था बीमार, पूरे शरीर मे हो चुका था घाव

मुजफ्फरपुर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी: कई दिनों से था बीमार, पूरे शरीर मे हो चुका था घाव

0
मुजफ्फरपुर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी: कई दिनों से था बीमार, पूरे शरीर मे हो चुका था घाव

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना के कलमबाग रोड स्थित एक बन्द घर के बाहर अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। इससे सनसनी फैल गयी। उसके पूरे शरीर पर बड़ा-बड़ा फोड़ा (घाव) था। लोग उसके पास भी जाने से कतरा रहे थे। वह कई दिनों से बीमार बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय वार्ड पार्षद संतोष साहेब ने मौके पर पहुंचकर मृतक के सम्बंध में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।

काजीमोहम्मदपुर थाना के दरोगा शशि भगत ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वार्ड पार्षद समेत अन्य स्थानीय लोगों में से किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं की। बताया कि वह करीब पिछले ढाई साल से एक बन्द घर के बाहर कैम्पस में रहता था।

वह घूम-घूमकर मांगकर खाना खाता था। मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर था। इधर, कुछ दिनों से वह बीमार था। उसके शरीर पर घाव थे। हो सकता है बीमारी से उसकी मौत हुई हो।

वार्ड पार्षद ने ही शव के दाह संस्कार का इंतजाम किया। नगर निगम से मुक्ति रथ बुलाकर लाश को सिंकन्द्रपुर स्थित श्मशान घाट भेजवाया गया। वहां उसका दाह संस्कार कर दिया गया।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here