Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर पुलिस ने पकड़ी एक ट्रक शराब: 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है कीमत, तहखाने के भीतर छिपाया गया था

मुजफ्फरपुर पुलिस ने पकड़ी एक ट्रक शराब: 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है कीमत, तहखाने के भीतर छिपाया गया था

0
मुजफ्फरपुर पुलिस ने पकड़ी एक ट्रक शराब: 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है कीमत, तहखाने के भीतर छिपाया गया था

[ad_1]

छपरा मे जहरीली शराब से दर्जनों मौत के बाद भी शराब तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना इलाके का है, जहां सदर पुलिस ने छापेमारी कर भाड़ी मात्रा मे शराब की खेप पकड़ी है।

शराब ट्रक में लदी थी। ट्रक के भीतर तहखाना बनाकर शराब छिपाया गया था, जबकि, उसके उपर लकड़ी डाला गया था। ताकि, पुलिस को भनक नही लग सके, लेकिन, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नारायणपुर- दीघरा रोड से शराब की खेप पकड़ ली।

मौके से तस्कर फरार

हालांकि, मौके से ट्रक चालक और धंधेबाज मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है की गिनती जब्त शराब करीब 525 कार्टन है। इस मामले में सदर थाने में केस दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

बताया जा रहा है की शराब की खेप दीघरा इलाके मे अनलोड करना था। इसको लेकर दो स्कॉर्पियो ट्रक को स्कॉट करते हुए जा रहे थे। लेकिन, पुलिस की भनक लगते ही स्कॉर्पियो सवार धंधेबज मौके से फरार हो गया। साथ, ही चालक भी भागने मे सफल रहा।

थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया की जब्त शराब की खेप चंडीगढ़ निर्मित है। ट्रक यूपी नंबर है। हालांकि इसका सत्यापन डीटीओ से किया जा रहा है।

क्योंकि कई बार शराब की खेप लाने के लिए फर्जी नंबर का इस्तेमाल ट्रक वाले करते हैं। इसलिए नंबर का सत्यापन किया जा रहा है। थानेदार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की दूसरे प्रदेश से शराब की खेप आ रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here