Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर नगर निगम रिजल्ट: निर्मला मेयर तो डिप्टी मेयर बनीं मोनालिसा, विजेंद्र चौधरी पर भारी पड़े सुरेश शर्मा

मुजफ्फरपुर नगर निगम रिजल्ट: निर्मला मेयर तो डिप्टी मेयर बनीं मोनालिसा, विजेंद्र चौधरी पर भारी पड़े सुरेश शर्मा

0
मुजफ्फरपुर नगर निगम रिजल्ट: निर्मला मेयर तो डिप्टी मेयर बनीं मोनालिसा, विजेंद्र चौधरी पर भारी पड़े सुरेश शर्मा

[ad_1]

मुजफ्फरपुर : इतिहास में पहली बार मेयर और उपमेयर दोनों ही पद पर महिलाओं की जीत हुई। मुजफ्फरपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर का ताज जहां निर्मला देवी साहू को मिला तो वहीं, उपमेयर की कुर्सी पर डॉ मोनालिसा गुप्ता विराजमान हुईं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो शहर के मतदाताओं ने चुनाव पूर्व ही दोनों ही प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कर दी थी। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और मौजूदा नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने खुलकर अपने-अपने उम्मीदवारों का समर्थन किया था।

सुरेश शर्मा समर्थित उम्मीदवारों की जीत

निर्मला साहू और मोनालिसा गुप्ता का समर्थन सुरेश शर्मा कर रहे थे, वहीं राकेश कुमार पिंटू और शब्बीर आलम के लिए विधायक विजेंद्र चौधरी खुलकर लॉबिंग में लगे थे। मुजफ्फरपुर के तथाकथित किंगमेकर भी अपने खेमे के प्रत्याशियों को जीत का स्वाद चखाने में विफल साबित हुए। मेयर और उपमेयर पद पर अपने-अपने उम्मीदवार को लेकर बीजेपी के दो बड़े नेता आमने-सामने थे।
बिहार के 17 नगर निगमों को मिले नए मेयर और डिप्टी मेयर, पटना में ‘पिंक पावर’ का जलवा, देखिए आपके यहां किसकी हुई जीत

भाजपा महिला प्रकोष्ठ की महासचिव निर्मला साहू

शहर के मतदाताओं की मानें तो एक अतिपिछड़ा वर्ग के व्यवसायिक घराने से आने वाली भाजपा महिला प्रकोष्ठ की महासचिव निर्मला साहू का महापौर पद के लिए एकमात्र महिला उम्मीदवार होना, उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। वहीं, चिकित्सा क्षेत्र और समाज सेवा से जुड़ी डॉक्टर मोनालिसा गुप्ता के मौखिक प्रचार-प्रसार काफी फायदेमंद रहा।

Muzaffarpur Nagar Nikay Chunav 2022: कैंडिडेट गौन, असली लड़ाई विजेंद्र चौधरी और सुरेश शर्मा के वर्चस्व की

IMA ने भी दिया डॉक्टर मोनालिसा का साथ

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा मंडी कहे जाने वाले जूरन छपरा इलाके के डॉक्टरों ने उपमहापौर पद के लिए डॉ मोनालिसा गुप्ता का खुलकर समर्थन किया था, जिसका असर रिजल्ट में देखने को मिला। जानकारों की मानें तो स्मार्ट सिटी का सपना दिखा कर विधायक बने विजेंद्र चौधरी ने स्मार्ट सिटी के किसी परियोजना को समय पर पूरा नहीं करवा सके। स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में शहर का पिछड़ना और पूर्व नगर आयुक्त का स्थानांतरण ही राकेश कुमार पिंटू की हार का कारण माना जा रहा है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here