Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग से सैफ अली खान, प्रभास सहित 10 लोगों को नोटिस जारी, जानिए मामला

मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग से सैफ अली खान, प्रभास सहित 10 लोगों को नोटिस जारी, जानिए मामला

0
मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग से सैफ अली खान, प्रभास सहित 10 लोगों को नोटिस जारी, जानिए मामला

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: वाल्मीकि रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने अब फिल्म के एक्टर सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन सहित 10 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। ये नोटिस जिला उपभोक्ता आयोग ने सुनवाई के बाद जारी किया है। नोटिस में फिल्म के निर्देशक ओम राउत, निर्माता कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतर, राजेश नायर, अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास, देवदत्त गजानन नागे और अभिनेत्री कृति सेनन, टी-सीरीज कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं रेट्रोफाइल्स कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।

‘आदिपुरुष’ में वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण: S K झा

मामले की पैरवी मानवाधिकार अधिवक्ता एस के झा कर रहे हैं। अधिवक्ता एस के झा ने बताया कि फिल्म आदिपुरुष का जो टीजर जारी किया गया था, उसमें वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण किया गया है। टीजर में भगवान राम, हनुमान और माता सीता को गलत तरीके से दिखाया गया। इस फिल्म के जरिए वाल्मीकि रामायण की छबि धूमिल करने की कोशिश की गई। फिल्म को लेकर भ्रामक विज्ञापन और भगवान का गलत चित्रण का प्रसारण किया गया था, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है।

अयोध्‍या में ‘आदिपुरुष’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, प्रभास और टीम ने किए रामलला के दर्शन

फिल्म की रिलीज से पहले आयोग के सामने पेश होना होगा: S K झा

उन्होंने कहा कि फिल्म आदिपुरुष से आनेवाली पीढ़ियों के मस्तिष्क में वाल्मीकि रामायण जैसे महाकाव्य का भ्रामक चित्रण करने की कोशिश फिल्म से जुड़े लोगों ने की, जो कानून विरुद्ध है। बता दें, आदिपुरुष फ़िल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी। इसके पहले 2 मई 2023 को जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों और टी – सीरीज कंपनी को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है। (रिपोर्ट- संदीप कुमार)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here