Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिव्यांगों के लिए सुविधा नदारद: सिटिंग वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को रेंगकर पहुंचना पड़ा दूसरे प्लेटफॉर्म पर

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिव्यांगों के लिए सुविधा नदारद: सिटिंग वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को रेंगकर पहुंचना पड़ा दूसरे प्लेटफॉर्म पर

0
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिव्यांगों के लिए सुविधा नदारद: सिटिंग वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को रेंगकर पहुंचना पड़ा दूसरे प्लेटफॉर्म पर

[ad_1]

सोनपुर मंडल के सबसे कमाऊ स्टेशन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिव्यांगो के लिए सुविधा नदारद है। इसके कारण सीटिंग वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को रेंगकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचना पड़ा है। बताया गया कि जंक्शन पर व्हील चेयर नही मिलने के कारण उन्हें रेंगकर फुटओवरब्रिज पार कर प्लेटफार्म 1 से 2 पर पहुंचना पड़ा।

आज यानी शनिवार से दो दिवसीय जिलास्तरीय सीटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता होना है। इसमें दिव्यांग हिस्सेदारी करते है। छपरा के सीटिंग वॉलीबॉल के नौ खिलाड़ी ट्रेन से हाजीपुर के लिए चले थे। उन्हें हाजीपुर में उतरना था। फिर वहां से पटना के लिए रवाना होना था।

जहां से वे गया जाते। लेकिन वे नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस में चढ़ गए।उक्त ट्रेन हाजीपुर में नहीं रुकी। इससे वह मुजफ्फरपुर पहुंच गए। यहां वे प्लेटफॉर्म एक पर उतरे। पुन: हाजीपुर जाना था। उनके ट्रेन से उतरते ही हाजीपुर के लिए एक ट्रेन प्लेटफॉर्म दो पर आ गयी। वे परेशान हो गये।

प्लेटफॉर्म एक से दो पर जाने के लिए उनके लिए विशेष किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी। प्लेटफॉर्म एक से दो पर सीढ़ियों से रेंगते हुए फुट ओवरब्रिज पर पहुंचे। जहां से दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट का प्रयोग किया।

इधर, खिलाड़ियों ने कहा कि मुजफ्फरपुर मॉडल स्टेशन के रुप में विकसीत हो रहा है। लेकिन, हमलोगों यानी दिव्यांग के लिए किसी प्रकार की विशेष सरकारी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हैै। प्लेटफॉर्म एक से दो पर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here