Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर कोर्ट में शाहरुख-दीपिका समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज: 3 जनवरी को अगली सुनवाई; हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप

मुजफ्फरपुर कोर्ट में शाहरुख-दीपिका समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज: 3 जनवरी को अगली सुनवाई; हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप

0
मुजफ्फरपुर कोर्ट में शाहरुख-दीपिका समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज: 3 जनवरी को अगली सुनवाई; हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप

[ad_1]

शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ के खिलाफ कई जगह विरोध किया जा रहा है। इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि आदित्य चोपड़ा निर्मित ‘पठान’ फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर बवाल मचा हुआ है।

वहीं, मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा, एक्टर शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत 5 लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने एवं अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

अधिवक्ता का कहना है कि फिल्म के निर्माता ने जानबूझकर हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म बनाई है। उन्होंने बताया कि यूट्यूब एवं कई चैनलों के माध्यम से ‘पठान’ मूवी का ट्रेलर और उसके गाने को देखा है।

‘बेशर्म रंग कहां देखा दुनिया वालों ने…’ गाने के माध्यम से देश में अश्लीलता एवं हिंदू समुदाय के लिबास को निशाना बनाते हुए धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया जा रहा है। इस मामले में 3 जनवरी 2023 को अगली सुनवाई होगी।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here