[ad_1]
अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां के युवा अभावों में भी जुगाड़ तंत्र से ऐसा काम कर जाते हैं जिसकी चर्चा हर जगह होती है. मुजफ्फरपुर जिले के सुजावलपुर पंचायत के निवासी छात्र रिक्की शर्मा ने जुगाड़ से फाइटर प्लेन बनाया है. होनहार रिक्की ने मछली स्टोर करने के डिब्बे (कंटेनर) में इस्तेमाल होने वाले थर्मोकोल में मोटर और पंख लगाकर फाइटर प्लेन बनाया है. यह 300 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. रिक्की के द्वारा बनाये जुगाड़ फाइटर प्लेन को देखने के लिए आसपास के युवा पहुंचने लगे हैं. जब रिक्की गांव में इस प्लेन को उड़ाता है, तो उसकी आवाज सुन कर लोग बरबस आसमान की ओर देखने लगते हैं.
बीए के छात्र रिक्की शर्मा के पिता नवल किशोर शर्मा बिजली मिस्त्री हैं. वो साउंड का काम करते हैं. रिक्की ने बताया कि जब वो नौंवी कक्षा में पढ़ता था, तभी से वो इसे बनाने के बारे में सोचता था. हालांकि, रिक्की ने जुगाड़ फाइटर प्लेन को महज एक सप्ताह के अंदर बनाया है. उसने बताया कि इसको बनाने में महज 7-8 हजार रुपये खर्च हुए हैं.
रिक्की के पिता नवल किशोर शर्मा ने कहा कि शुरुआत में जब उसने प्लेन बनाने के लिए पैसे मांगा, तो उन्हें लगा कि वो सारा पैसा बर्बाद कर देगा. लेकिन, उसका यह प्रयास सफल हो गया. तब से वो भी अपने बेटे की काबिलियत पर भरोसा करने लगे हैं.
सेना के लिए बनाना चाहता है प्लेन
रिक्की ने बताया अगर सरकार से मदद मिले तो आगे भी वो इस काम को जारी रखेगा. उसने कहा कि वो सेना के लिए प्लेन बनाना चाहता है. लेकिन, आर्थिक समस्या इसमें रुकावट आ रही है. अगर सरकार से सहायता मिले तो वो इससे भी बेहतर प्लेन बना सकता है. उसमें प्लेन में स्पाई कैमरा लगाकर इसको सेना के काम में लाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, फ़ाइटर जेट, Muzaffarpur news, विमान
पहले प्रकाशित : अप्रैल 05, 2023, 7:19 अपराह्न IST
[ad_2]
Source link