[ad_1]
लूट व हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अनिकेत समेत 4 अपराधियो को मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार व गांजा भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि सभी को अहियापुर थाना के झपहा ओवर ब्रिज के समीप छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में अहियापुर थाना के शेखपुर ढाब निवासी शातिर अनिकेत कुमार है, सीतामढ़ी के महिन्दवारा थाना के वासुदेव विशुनपुर निवासी छोटू कुमार, अहियापुर के शिवराहा चतुर्भुज प्रभात कुमार और मोहम्मदपुर निवासी रामस्नेही चौधरी सामिल है।
मामले में मंगलवार को एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि शातिर अनिकेत मुज़फ़्फ़रपुर के अलावा, दिल्ली में भी कई लूट को अंजाम दे चुका है। इसके अलावा, वर्ष 2020 में हुए चर्चित सानू हत्याकांड में आरोपित है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने झपहा ओवरब्रिज के नीचे से दो देसी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस व 1 किलो 625 ग्राम गांजा के साथ चारो को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सभी से पूछताछ की गई है।
बताया गया कि अनिकेत के खिलाफ कई मामले में दर्ज है। इसमें लूट व हत्या समेत अन्य मामले दर्ज है। जबकि, रामस्नेही चौधरी शराब के कांड में आरोपी है। इसके अलावा, छोटू कुमार सीतामढ़ी से जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
[ad_2]