Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर के मुखिया दिल्ली में होंगे सम्मानित, इंद्र मोहन सिंह को मिलेगा चौथी बार सम्मान

मुजफ्फरपुर के मुखिया दिल्ली में होंगे सम्मानित, इंद्र मोहन सिंह को मिलेगा चौथी बार सम्मान

0
मुजफ्फरपुर के मुखिया दिल्ली में होंगे सम्मानित, इंद्र मोहन सिंह को मिलेगा चौथी बार सम्मान

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के भरथीपुर पंचायत के मुखिया इंद्र मोहन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इंद्र मोहन सिंह को दिल्ली में आयोजित पंचायती राज मंत्रालय के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। मुखिया को चौथी बार भारत सरकार पुरस्कृत करेगी। उन्होंने पंचायत को प्रखंड और राज्य स्तर तक नंबर वन बनाने का काम किया है। पंचायत में अच्छा काम करने के लिए उनका चयन किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत में सुंदर, बेहतर और आकर्षक शौचालय बनाया गया है।

पंचायत में किया बेहतर काम

उसके पहले मिले तीन एवार्ड में से दो दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण और एक बार राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार मुखिया इंद्र मोहन को मिल चुका है। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 17 अप्रैल से नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सम्मानित करने के लिए भरथीपुर पंचायत के मुखिया इंद्र मोहन सिंह का चयन हुआ है। ये नई दिल्ली में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 17 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें जाना है।

बिहार के 22 मुखिया एवं 10 जिप अध्यक्ष दिल्ली में होंगे सम्मानित, देख लीजिए पूरी लिस्ट यहां

दिल्ली में मिलेगा सम्मान

18 अप्रैल को आयोजित बाल हितैषी- महिला हितैषी पंचायत पर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। जबकि 19 अप्रैल को गरीबी मुक्त, आजीविका पंचायत और स्वस्थ पंचायत पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। वहीं 20 अप्रैल को सुशासन के साथ जल पर्याप्त स्वच्छ और हरित पंचायत पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। अंतिम दिन 21 अप्रैल को सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे पर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। मुखिया इंद्र मोहन सिंह ने बताया कि उन्हें पंचायत में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

कैंसर का हॉटस्पॉट बना बिहार का ये गांव, मुंह.. गला और गॉल ब्लाडर के मरीजों की भरमार

अवार्ड के पैसे से खरीदेंगे एंबुलेंस

आपको बता दें कि इससे पहले उन्हें 2013 में पैगंबरपुर पंचायत के लिए सम्मानित किया गया था। 2018 में पैगंबरपुर पंचायत सुरक्षित सीट हो जाने के कारण उन्होंने भरथीपुर से चुनाव लड़ा और विजयी होने के बाद उन्हें 2018 और 2019 में यह सम्मान मिल चुका है। वहीं 2023 में चौथी बार यह पुरस्कार मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार में मिलने वाली राशि से वह एक एंबुलेंस खरीदेंगे। ये एंबुलेंस पूरी तरह गरीबों के लिए समर्पित होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here