
[ad_1]
मुजफ्फरपुर में शुक्रवार रात बाइक सवार अपराधियों ने एक पार्लर मे ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद दुकान मे मौजूद कर्मी बाहर निकले। लोगो के जुटने पर अपराधी मौके से फरार हो गए। मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जुब्बा साहनी पार्क के ठीक सामने की है। बताया गया कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशो ने इस घटना को अंजाम दिया।
सूचना पर पहुंची मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से पुलिस ने पांच खोखा भी बरामद किया है। घटना क्यों हुई ये किसी को पता नहीं है।
अपराधियों ने जिस तरह से फायरिंग किया है उससे आशंका जताया जा रहा है कि वह हत्या के नियत से पार्लर में पहुंचे थे। घटना के वक्त पार्लर में दो स्टाफ राहुल कुमार, शिवा कुमारी और पार्लर संचालिका के बेटा तेजश मौजूद था।
पार्लर की संचालिका चंद्रलोक चौक निवासी मीना किशोर ने बताया की एक दुल्हन का मेकअप करने के लिए बाहर गई हुई थी। इस दौरान पार्लर में उनका बेटा तेजश किशोर मौजूद था। पार्लर में दो स्टाफ भी थे।
इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। अपराधियों की संख्या तीन के करीब बताई गई है। संचालिका ने बताया की एक महीना पहले ही यह पार्लर खुला है किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है।
इधर थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से पांच खोखा बरामद किया गया है। पार्लर में किसी प्रकार का कोई सीसीटीवी मौजूद नहीं है। संचालिका से पूछताछ व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की जा रही है।
[ad_2]