[ad_1]
अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जैसे शहर से युवाओं की प्रतिभा अब अमेरिका के नासा तक दस्तक देने लगी है. नासा के मिशन मून के लिए मुजफ्फरपुर के छात्र का चयन हुआ है. इसी साल बीबी कोलिजीयट स्कूल से 12वीं पास किए छात्र दिव्य प्रकाश का चयन नासा के वर्कशॉप के लिए हुआ है. इस वर्कशॉप में छात्र नासा के वैज्ञानिकों को बताएंगे कि मिशन चंद्रमा के अगामी योजनाओं को कैसे सफल बनाया जाए.
आगामी 21 जून को मिशन मून-2 कार्यशाला में लेंगे भाग
दिव्य प्रकाश बताते हैं की नासा द्वारा अमेरिका में आगामी 21 जून को मिशन मून – 2 नाम से कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है. जिसमें युवाओं से मिशन चंद्रमा के लिए उनके विभिन्न आईडिया को लिया जाएगा. सातवीं कक्षा से ही मेरा रोबोटिक्स और एस्ट्रो फिजिक्स की ओर रुझान था, इसलिए तब से ही इन चीजों को पढ़ने लगा, आगे चलकर डिफेंस के लिए अभिमन्यु रोवर पर काम शुरू किया.
इसके तहत रोवर का ऐसा मॉडल तैयार किया जो आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के माध्यम से दुश्मनों पर अपने आप बमबारी करने लगे. मुजफ्फरपुर के छात्रों को इसरो और नासा के कार्यक्रम के प्रति जागरूक करने के लिए विगत दिनों मुजफ्फरपुर में एक सेमिनार आयोजन किया.
सफलता से अन्य छात्रों का मनोबल बढ़ा
दिव्य प्रकाश के मार्ग दर्शक सुनील राय ने बताया छात्र के ऐसी सफलता से अन्य छात्रों का भी मनोबल बढ़ता है. दिव्य प्रकाश एक मेधावी छात्र हैं. इसका मन स्कूल में भी साइंस में सबसे ज्यादा लगता था. साथ ही दिव्य का चयन नासा के इस प्रोजेक्ट में होने से स्कूल का नाम भी बढ़ा है. मुजफ्फरपुर के बीबी कोलिजीयट स्कूल के प्राचार्य निज़ाम अहमद करीमी ने बताया कि दिव्य प्रकाश को आगामी 21 जून को नासा के कार्यशाला के लिए आमंत्रण आया है. जिसमें दिव्य प्रकाश के भाग लेने से स्कूल के साथ-साथ जिला का भी मान बढ़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news, नासा
पहले प्रकाशित : 02 मई, 2023, 10:40 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link