Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर के टाइम बम का है आंतकी कनेक्शन? 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ATS जांच जारी

मुजफ्फरपुर के टाइम बम का है आंतकी कनेक्शन? 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ATS जांच जारी

0
मुजफ्फरपुर के टाइम बम का है आंतकी कनेक्शन? 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ATS जांच जारी

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र तीन कोठिया मोहल्ले से तीन टाइम बम मिलने के बाद से शहरवासी दहशत में हैं। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। घटना के 36 घंटे बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि बम कहां से लाया गया था और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश थी अथवा अनजाने में इतनी बड़ी वारदात हुई है। रविवार को पटना से पहुंची एटीएस टीम यह पता लगाने में जुटी रही कि कहीं इसके पीछे आतंकी हाथ तो नहीं है। बम निरोधक दस्ता ने भी बारीकी से रविवार को इसकी पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। कई साक्ष्य जुटाए भी गए। पुलिस इस बात को लेकर तह तक पहुंचने की कोशिश में है कि आखिर बम कहां से लाया गया था। इसमें आपराधिक गतिविधि है या नक्सली, या आतंकी कनेक्शन?

विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज

पुलिस के टाइम बम मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में ड्रग्स सप्लायर जावेद उर्फ सिन्हु की भूमिका सामने आई है। मामले में यूपी के बुलंदशहर से भी एक युवक शमी खान को हिरासत में लिया गया है। बिहार एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने फेरी लगाने वाले मुजफ्फरपुर निवासी जावेद और यूपी के बुलंदशहर के 2 युवकों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को लेकर बिहार एटीएस की टीम ने मुजफ्फरपुर में भी कई जगह पर छापेमारी की। पूरे मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी की गई है।

सीएम नीतीश की समाधान यात्रा से पहले मुजफ्फरपुर में मिले तीन टाइम बम

बम कहां से आया, सबसे बडा सवाल

जांच टीम सबसे बड़े सवाल का जवाब तलाश रही है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि बम कहां से लाया गया था? इसके पीछे इनकी क्या मंशा थी? जांच टीम इसकी गहराई से पड़ताल कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक सामग्री मिली है. मगर, यह कैसे आई, कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस और ATS किसी भी एंगल को अभी रूल आउट नहीं कर रही है। हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

चिंता करने जैसी कोई बात नहीं: एटीएस

फिलहाल ATS का कहना है कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। पर बड़ा सवाल है कि इन टाइम बमों का इस्तेमाल यह आखिर करना कहां चाहते थे? क्योंकि मुजफ्फरपुर में शिवरात्रि पर भगवान गरीबनाथ की बहुत बड़ी बारात शोभा यात्रा निकाली जाती है। साथ ही 14 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। अब यह तो पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इनके निशाने पर कौन था?

आवारा कुत्तों की नसबंदी का प्लान फाइनल, Muzaffarpur Nagar Nigam ने पास किया एक करोड़ का बजट
ATS सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, जिस तरह से विस्फोटक को एक दूसरे से बांधकर और उसे केबल से कनेक्ट किया गया है, वो चौंकाने वाला है। दरअसल, लैंड ब्लास्ट के लिए इस तरह से विस्फोटक नहीं बनाए जाते हैं। फिलहाल जांच टीएम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here