Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर: कुछ यूं पकड़ा गया क्राइम का विपिन, सिर पर सवार थे शनि, मंदिर के पास ही कार का एक्सीडेंट

मुजफ्फरपुर: कुछ यूं पकड़ा गया क्राइम का विपिन, सिर पर सवार थे शनि, मंदिर के पास ही कार का एक्सीडेंट

0
मुजफ्फरपुर: कुछ यूं पकड़ा गया क्राइम का विपिन, सिर पर सवार थे शनि, मंदिर के पास ही कार का एक्सीडेंट

[ad_1]

मुजफ्फरपुर : कुख्यात विपिन सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि उसके पकड़े जाने में पुलिस का कोई बड़ा हाथ नहीं था। वो तो उसकी किस्मत खराब थी कि शनि मंदिर के ठीक सामने उसके कार का एक्सीडेंट हो गया। लोगों की सतर्कता के कारण वो पुलिस गिरफ्त में आ गया। दिन में ही न जाने कितनी गोलियां बरसाई थी। भूमि विवाद में अंधाधुंध फायरिंग कर निकलते हुए उसने सोचा भी नहीं था कि उसके हाथों में हथकड़ियां होंगी। फायरिंग के बाद देर शाम उसने साथियों संग जश्न मनाया, मगर शराब की लत उस पर भारी पड़ गई।

मोस्ट वॉन्टेड विपिन सिंह अरेस्ट

अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया पुरानी मोतिहारी रोड स्थित शनि मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात कुख्यात बिपिन सिंह को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के कई थानों में शराब, हत्या, रंगदारी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है।

कार में चल रही थी शराब पार्टी

शुक्रवार की देर रात विपिन सिंह अपने साथियों के साथ लग्जरी कार में शराब पार्टी करते हुए कांटी की ओर जा रहा था। इसी बीच बैरिया शनि मंदिर के पास उसने अपनी कार से खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। हल्ला हंगामा शुरू हो गया। किसी ने इसकी सूचना 112 (पुलिस कंट्रोल रूम) को दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को देखकर विपिन भागने लगा। फिर खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया।

दिन में गोलीबारी, रात में जश्न

तलाशी लेने पर उसके कमर से एक पिस्टल बरामद हुई। जबकि कार में आगे बैठे दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनकी पहचान सानू और छोटू के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में भागने वाले की पहचान काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आजाद कॉलोनी निवासी मोनू सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि मोनू सिंह हाल ही जेल से छुटकर बाहर आया है। इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया की गुरुवार को अहियापुर में एक जमीन को लेकर गोलीबारी हुई थी। उसमें भी विपिन सिंह का हाथ था। DSP ने कहा की कई कांडों में विपिन सिंह फरार चल रहा था, जिसमें उसे रिमांड किया जाएगा।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here