[ad_1]
मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन से मुम्बई के लिए शाही लीची की पहली खेप शुक्रवार शाम पवन एक्सप्रेस से भेजी गई। इस दौरान व्यवसायियों में खुशी का माहौल भी था। रेलवे की ओर से पवन एक्सप्रेस में 24 टन की पार्सल वैन जोड़ने के लिए कहा गया था। इसको लेकर थोड़ी दिक्कते सामने आई थी। लेकिन, रेल अधिकारियों ने उसका निपटारा कर दिया।
जिसके बाद शुक्रवार से पार्सल वैन में लीची लोड होने का काम शुरू हो गया। वही, शाम को पवन एक्सप्रेस में पार्सल बोगी को जोड़ा गया। जिसके बाद लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना हुई। मामले में अमरेश कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से 24 टन का पार्सल वैन लगाया गया है। इसको लेकर पहली खेप में करीब 23 टन 600 किलोग्राम लीची लोड किया गया है।
बता दे कि, व्यवायियों के मांग होने पर चार अन्य ट्रेनों में भी सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन से हर वर्ष ट्रेन के माध्यम से मुंबई जैसे महानगरों में शाही लीची भेजी जाती रही है। इस साल भी व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पर विशेष प्रबंध किये गये है।
पवन एक्सप्रेस में शुक्रवार से से एक पार्सल यान लगा दी गई। वही, जंक्शन से 20 जून तक लीची पार्सल यातायात सुनिश्चित करने को लेकर विशेष आवश्यक व्यवस्था की गयी है। आशंका जतायी जा रही है की अतिरिक्त पार्सल यान लगने से किसान और लीची व्यवसायी को राहत मिलेगा। इसके अलावा, बताया गया कि बुकिंग के लिए 24 घंटे पार्सल खुली रहेगी।
[ad_2]