Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर की लहठी अब रेल यात्री भी खरीद सकेंगे: जंक्शन पर लगा लहठी स्टॉल, यात्रियों में उत्साह, रेलवे की ओर से पहल

मुजफ्फरपुर की लहठी अब रेल यात्री भी खरीद सकेंगे: जंक्शन पर लगा लहठी स्टॉल, यात्रियों में उत्साह, रेलवे की ओर से पहल

0
मुजफ्फरपुर की लहठी अब रेल यात्री भी खरीद सकेंगे: जंक्शन पर लगा लहठी स्टॉल, यात्रियों में उत्साह, रेलवे की ओर से पहल

[ad_1]

भारतीय रेल द्वारा ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना की कड़ी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अगले 15 दिनों के लिए सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर *लहठी* एवं इसके उत्पाद की प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र की आज दिनांक 09.04.2022 को शुरुआत की गई।

उल्लेखनीय है कि देशभर के रेलवे स्टेशनों पर इस तरह के खास उत्पादों की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टाल लगाए जा रहे हैं। इससे जिस रेलवे स्टेशन पर यात्री उतरेंगे वो वहां के खास उत्पाद के बारे में जानकारी हासिल कर उसे आसानी खरीद सकेंगे।

इससे उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों ही बढ़ेगा। इसके साथ ही ट्रेनों से इन उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने की सुविधा भी मिलेगी।

विदित हो कि इस बार के बजट 2022-23 में ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ से संबंधित घोषणा के अनुरूप स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों, बुनकरों एवं जन-जातियों के बेहतर जीविकोपार्जन एवं कल्याण हेतु रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग हेतु निर्धारित स्थान पर ‘स्टाल’ उपलब्ध कराने के लिए जंक्शन पर बिक्री केंद्र खोला जाना है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्थानीय हस्तशिल्प व उद्योगों को बढ़ावा देने की पहल के तहत स्थानीय उत्पादों जैसे कि खाद्य पदार्थ, हस्त शिल्प उत्पाद, कलाकृतियां, हथकरघा इत्यादि क्षेत्र विशेष के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र से स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार का एक नया अवसर भी पैदा करेगा।

इसी के आलोक में ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ के अन्तर्गत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लहठी का स्टॉल खोलने के लिए विभिन्न समाचार पत्रों एवं मंडल के सोशल मीडिया अकाउंट से आवेदन मांगा गया थाl

इसके उपरांत मुजफ्फरपुर के इस्लामपुर के मशहूर लहठी एवं इससे बने अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री हेतु एजेंसी को प्लेटफार्म संख्या 01 पर स्टाल लगाने के लिये स्थान उपलब्ध कराया गया है। रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाये जाने से यहां के हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन होगा तथा उत्पाद को एक बेहतर बाजार मिलेगा।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here