
[ad_1]
अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए इस बार का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस खास उपलब्धि लेकर आया है. जिले के कटरा प्रखंड की अम्मा गांव निवासी 16 वर्षीय जाह्नवी को पांच मार्च को पटना के विद्यापति भवन में आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में संचालित ‘लेट्स ईन्सपायर बिहार’ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड्स के दौरान ‘यूथ आईकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. जाह्नवी अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता विषय पर काम करती हैं. जाह्नवी ने यूएन जैसे बड़े मंचों पर भी लैंगिक समानता विषय पर अपनी बात रखी है. इसके अलावा, वो मिस टीन इंडिया भी रह चुकी हैं.
आईपीएस विकास वैभव और पद्मश्री सुधा बर्गिज, पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी, पद्मश्री डॉ. शांति राय की मौजूदगी में जाह्नवी को सम्मानित किया गया. जाह्नवी को यह सम्मान तेरह वर्ष की उम्र से ही लैंगिक समानता विषय पर काम कर जिला, राज्य व देश का नाम वैश्विक पटल पर ऊंचा करने एवं महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने के लिए मिला है. इस समारोह में राज्य की ऊर्जावान महिलाएं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देकर बिहार को गौरवान्वित कर रही हैं, उन्हें भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
इस समारोह में गायिका स्नेह उपाध्याय, प्रिया मल्लिक, अभिनेत्री रिषिका सिह चंदेल जैसी कलाकारों ने हिस्सा लिया.
पुरस्कारों से बढ़ता है उत्साह
जाह्नवी ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कहा कि नारी आधी आबादी है. महिला दिवस का दिन महिलाओं के साहस और सम्मान के प्रति समर्पित है. जाह्नवी कहती हैं कि वो महज 13 वर्ष की उम्र से लैंगिक समानता को लेकर काम कर रही हैं. इस तरह के पुरस्कारों से काम करने को लेकर उत्साह बढ़ता है. आगे और लगन से अपना काम करूंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, Muzaffarpur news, महिला दिवस
पहले प्रकाशित : 06 मार्च, 2023, 19:31 IST
[ad_2]
Source link