Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर की कोमल बनी कॉमर्स से जिला टॉपर, जानें किस फील्ड में बनाना चाहती हैं करियर

मुजफ्फरपुर की कोमल बनी कॉमर्स से जिला टॉपर, जानें किस फील्ड में बनाना चाहती हैं करियर

0
मुजफ्फरपुर की कोमल बनी कॉमर्स से जिला टॉपर, जानें किस फील्ड में बनाना चाहती हैं करियर

[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन


मुजफ्फरपुर. बिहार बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट कर दिया है. मुजफ्फरपुर में कामर्स में कोमल ने टॉप किया है. साधारण से स्टेशनरी दुकानदार की बेटी कोमल ने बहुत सीमित संसाधनों में पढ़ाई की और पूरे मुजफ्फरपुर जिले में टॉप किया. कोमल के पिता अशोक गिरी मुजफ्फरपुर में एक छोटी सी स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं. इसी दुकान से ही उनका घर चलता है. कोमल ने कठिन परिश्रम और मेहनत के बदौलत जिला टॉपर बनकर परिवार का नाम रौशन किया. कोमल की सफलता पर पड़ोसी और परिजन उन्हें बधाई दे रहे हैं.

बेटा-बेटी में नहीं करें फर्क

आज के समाज में बेटा-बेटी में फर्क करने वालों के लिए कोमल जैसी बेटियां मिशाल है, कोमल ने बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 91.8 प्रतिशत (459 अंक) हासिल किया है.कोमल बताती है, पिता अशोक गिरी और माता सुधा देवी के साथ चचेरी बड़ी बहन रश्मि ने बहुत सहयोग किया. साथ ही कोमल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कॉमर्स के शिक्षक विजय सर को दिया.

स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले पिता अशोक कुमार गिरी ने बताया कि आज के युग में किसी को भी बेटा-बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने बेटी की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई बढ़िया से कराया. यही कारण है कि बेटी ने आज जिला टॉपर बनकर नाम रोशन किया.

कठिन मेहनत का नहीं है कोई विकल्प

कोमल ने बताया कठिन परिश्रम और मेहनत से कोई भी जिला टॉपर क्या स्टेट टॉपर भी बन सकता है. कठिन मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. व्यक्ति की सफलता के लिए कठिन मेहनत ही विकल्प है. उसने बताया कि वह रोजाना नियमित रूप से 10 घंटा पढ़ाई करती थी. इस दौरान चैप्टर वाइज लॉन्ग और शॉर्ट नोट्स भी बनाए, ताकि अच्छे से रिवीजन हो सके. वह अकाउंटेंसी में अपना करियर बनाना चाहती है.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here