Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर: किसान पिता का किसान बेटा, राष्ट्रीय उद्यान रत्न अवार्ड के लिए हुआ चयन, Watch Video

मुजफ्फरपुर: किसान पिता का किसान बेटा, राष्ट्रीय उद्यान रत्न अवार्ड के लिए हुआ चयन, Watch Video

0
मुजफ्फरपुर: किसान पिता का किसान बेटा, राष्ट्रीय उद्यान रत्न अवार्ड के लिए हुआ चयन, Watch Video

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: कहते हैं जहां चाह..वहां राह। सकरा के मछही गांव के 21 वर्षीय युवा सोनू निगम ने जैविक खेती कर ऐसा नाम कमाया कि उनका चयन राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार के लिए किया गया। बिहार से अकेले सोनू का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। 28 मई को महाराष्ट्र के जलगांव में सोनू को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जैविक खेती के लिए रिसर्च करने वाली संस्था की ओर से इस बाबत एक ई-मेल सोनू को मिला है। उन्होंने बताया कि पिता की मौत के बाद उनका हौसला टूटने लगा था, मगर कृषि विभाग के अधिकारी और परिवार के लोगों ने हौसला बढ़ाया। सोनू ने बताया कि कम शिक्षित रहते हुए जब पिता ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया था तो मैं क्यों नहीं? पिता की तरह सोनू भी कृषि क्षेत्र में जुट गया। पिता दिनेश कुमार भी कृषि के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके थे। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए सोनू जैविक खेती को आधार बनाकर थ्री लेयर पर खेती करना शुरू किया। आज पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज सहित अन्य कई कॉलेजों के प्राध्यापक का सहयोग सोनू को लगातार मिल रहा है। मुजफ्फरपुर ही नहीं पूरे देश के युवाओं के लिए सोनू प्रेरणास्रोत बन गया है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here