
[ad_1]
मुजफ्फरपुर किडनी कांड की पीड़िता सुनीता को समाजसेवी मुन्ना झा एक किडनी देना चाहते है। वे सकरा प्रखण्ड के रेपुरा के रहने वाले है। वे सुनीता की जिंदगी बचाना चाहते। उन्होंने कहा की वे अपनी चिंता छोड़कर सुनीता की दिल से मदद करना चाहते।
चुकी, वह पिछले तीन महीनों से भटक रही और सरकार की ओर से उसे मदद नही मिल सकी है। इसलिए वे एक किडनी देकर सुनीता की जान बचाना चाहते है। ताकि, वो भी अपने परिवार के साथ जी सके।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भी फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई तेज करनी चाहिए। ताकि, और किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो सके। बताते चले की मामले मे पुलिस ने एक आरोपी पवन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वही, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताते चले की मुजफ्फरपुर के चर्चित किडनी कांड की पीड़िता सुनीता का इलाज के नाम पर केवल डायलिसिस हो रहा था। इसको लेकर सुनीता ने नाराजगी भी जताई थी।
उसने कहा था कि वह ना ही जी रही है ना ही मर पा रही। इलाज के लिए वे मुजफ्फरपुर- पटना – मुजफ्फरपुर कर रही है। उनके बच्चे रो रहे है। कोई सहारा नहीं मिल पा रहा है।
वहीं, किडनी निकालने वाले आरोपी डॉक्टर अब तक फरार है। इधर, सुनीता अब पटना के बाद मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में आईसीयू ICU में इलाज हेतु भर्ती कराई गई है। उसका डेलासिस कराया जा रहा है।
फिलहाल अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।सुनीता ने कहा की वह इस घटना के बाद से बहुत ही परेशान है।अपने परिवार के साथ पहले की तरह का जीवन जीना चाहती है।
वे ना जी पा रही है और ना ही मर पा रही है। मैं अब चाहती हूं की जल्द ही इस जगह से बाहर निकल जाउ। घर जाना चाहती हूं। मुझे किडनी जल्द से जल्द मिल जाए यही चाहती हूँ।
[ad_2]