Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर अपडेट: नौ स्वास्थ्य कर्मी समेत 198 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले

मुजफ्फरपुर अपडेट: नौ स्वास्थ्य कर्मी समेत 198 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले

0
मुजफ्फरपुर अपडेट: नौ स्वास्थ्य कर्मी समेत 198 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 198 नए कोरोना पाजिटिव मिले। इनमें नौ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और सात रेलकर्मी शामिल हैं। बीबी कालेजियट स्थित कोविड केयर सेंटर एवं एसकेएमसीएच में एक-एक मरीज को भर्ती कराया गया। इस तरह भर्ती मरीजों की संख्या 10 हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार शुक्रवार को 5,251 नमूनों की जांच की गई। 198 संक्रमित मिले। इसके साथ अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1,858 हो गई है।

आंकड़े के अनुसार 145 लोग स्वस्थ हुए। सदर अस्पताल में 233 लोगों की कोरोना जांच में 69 पाजिटिव पाए गए। इमलीचट्टी बस स्टैंड में 110 और जंक्शन पर 900 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। इन नमूनों को जांच के लिए एसकेएमसीएच की लेबोरेटरी में भेज दिया गया। इसकी रिपोर्ट रविवार तक आएगी। सिविल सर्जन डा. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि बीवी कालेजिएट स्थित परीक्षा समिति कार्यालय में बने कोविड केयर सेंटर एक नए गंभीर मरीज को भर्ती किया गया है। अब यहां तीन कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। एसकेएमसीएच में भी एक मरीज को भर्ती किया गया। यहां कुल सात मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तिथि बढ़ाई गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एके पांडेय ने बताया कि 23 जनवरी के बदले 27 फरवरी से अभियान चलाया जाएगा। सभी पीएचसी प्रभारी को इसकी जानकारी दे दी गई है। अभी कोरोना टीकाकरण व जांच अभियान को गति दी जा रही है। 27 फरवरी को होने वाले अभियान के तहत पल्स पोलियो 783 बूथ पर हेल्थ वर्कर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

जिले में साढ़े आठ लाख बच्चों से अधिक को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके अलावा 830 मोबाइल टीम और 70 बाइक सवार की तैनाती की गई है। जिले के 16 प्रखंडों में यह अभियान एक साथ चलेगा। जिन्हें टीका दिया जाएगा, उनके घर पर मार्क किया जाएगा। उस पर यह लिखा रहेगा कि यह घर पूरी तरह से टीकाकरण किया गया है। जब अभियान चलेगा उस समय पांच दिन तक टीम के जरिए बच्चों को दो बूंद दवा दी जाएगी।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here