Home Muzaffarpur भागलपुर में खेला जाएगा ग कप: 87 खिलाड़ियों ने दिया था ट्रायल, 17 का हुआ चयन; मुजफ्फरपुर से चार खिलाड़ी

भागलपुर में खेला जाएगा ग कप: 87 खिलाड़ियों ने दिया था ट्रायल, 17 का हुआ चयन; मुजफ्फरपुर से चार खिलाड़ी

0
भागलपुर में खेला जाएगा ग कप: 87 खिलाड़ियों ने दिया था ट्रायल, 17 का हुआ चयन; मुजफ्फरपुर से चार खिलाड़ी

[ad_1]

बिहार दिव्यांग खेल कूद संघ एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मुजफ्फरपुर के LS कॉलेज क्रिकेट मैदान में बिहार राज्य दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन परीक्षण का आयोजन किया गया I चयन ट्रायल में पूरे बिहार के 18 जिलों से कुल 87 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इसमें से 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ। इसमें मुजफ्फरपुर से चार खिलाड़ी चयनित हुए। मुख्य चयनकर्ता की भूमिका में संजय कुमार वर्मा – प्रशिक्षक भारती क्रिकेट क्लब, राहुल कुमार- पूर्व खिलाड़ी एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के सचिव सह समन्वयक बिहार दिव्यांग क्रिकेट संघ कुमार आदित्य मौजूद रहे।

सभी चयनित खिलाड़ियों को पैरा गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमाल किशोर, गुंजन रानी, जिला PWD संघ के अध्यक्ष सुमित कुमार ने शुभकामनाएं दीं। ट्रस्ट के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि चयनित टीम 15 एवं 16 अप्रैल 2022 को सुल्तानपुर, भागलपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता- अजगैबीनाथ कप 2022 में हिस्सा लेगी I

उन्होंने चयनित खिलाड़ियों और टीम को शुभकामनाएं और बेहतर करने का प्रोत्साहन दिया। कहा कि खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। सभी ने बहुत कड़ी मेहनत की थी। उसमें से बेस्ट का चयन किया गया है।

चयनित टीम इस प्रकार है अमित गौरव, अभय कुमार, नीरज कुमार, संजीव (सभी मुजफ्फरपुर) आसित कुमार सिंह, रंजीत कुमार (मुंगेर), अमित कुमार सिंह (छपरा), राजेश कुमार, ब्रजमोहन (वैशाली), सुमित कुमार झा (बेगुसराय), कुणाल (बाढ) सूरज, अमित (पटना)मंजीत (अरवल) ,मोहन, सुवलेश (सहरसा),बिट्टू (समस्तीपुर)

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here