Home Muzaffarpur भगवानपुर स्थित एटीएम से साइबर फ्राड ने महिला के खाते से 57 हजार रुपये उड़ाय

भगवानपुर स्थित एटीएम से साइबर फ्राड ने महिला के खाते से 57 हजार रुपये उड़ाय

0
भगवानपुर स्थित एटीएम से साइबर फ्राड ने महिला के खाते से 57 हजार रुपये उड़ाय

सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित एक एटीएम से साइबर फ्राड ने महिला के खाते से सात बार में 57 हजार रुपये उड़ा लिए। मामले में गायघाट बलौर की रौशनी खातून ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि पीडि़ता कारोबार करने के लिए दरभंगा के एक बैंक से लोन ली थी।

इसके बाद उनके खाते पर 57 हजार 585 रुपये भेजे गए। साइबर फ्राड ने 14 दिसंबर को उनके खाते से छह बार में 50 हजार रुपये उड़ा लिए। शेष रुपये भी 15 दिसंबर को निकाल लिए। अगले दिन जब महिला रुपये निकासी करने को गई तो उनका पिन नंबर गलत बताने लगा। इसके बाद महिला परेशान हो गई। उन्होंने 18 दिसंबर को दरभंगा पहुंचकर बैंक में इसकी शिकायत की।

जांच करने पर बैंक की तरफ से कहा गया कि भगवानपुर स्थित एटीएम से रुपये उड़ाए गए हैं, जबकि डेबिट कार्ड उनके पास ही था। पुलिस का कहना है कि गुत्थी सुलझाने को साइबर एक्सपर्ट से भी संपर्क किया गया है।

Source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here