
[ad_1]
बोचहां उपचुनाव में काउंटिंग के समय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद मौजूद नहीं रहेंगे। इससे पहले हुए उपचुनाव के समय कुशेश्वर स्थान में नेता प्रतिपक्ष एक दिन पहले ही वोटों की रखवाली करने के लिए दरभंगा पहुंच गए थे।
उन्हें तब लगा था कि तारापुर में राजद की जीत तय है और कांटे की टक्कर सिर्फ कुशेश्वरस्थान में ही है। इसीलिए वे खुद कुशेश्वरस्थान गए और जगदानंद सिंह को तारापुर भेजा था। इस बार तेजस्वी यादव पटना से बाहर हैं और काउंटिंग के समय बोचहा में मौजूद नहीं रहेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी बोचहां नहीं गए हैं।
तीन विधायक सहित अन्य नेताओं पर निगरानी की जिम्मेदारी
बोचहां में राजद की ओर से काउंटिंग पर निगरानी स्थानीय नेता ही कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिले में राजद के कई विधायक हैं। उन पर पार्टी ने यह दायित्व सौंपा है।
गायघाट के विधायक निरंजन राय, मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव और कुढ़नी के विधायक अनिल सहनी ही वोटों की निगरानी कर रहे हैं और काउंटिंग पर भी नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर के अन्य नेता भी निगरानी कर रहे हैं।
पोस्टल बैलेट की गिनती नियमानुसार पहले ही हो – चित्तरंजन गगन
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि उनकी पार्टी पहले ही चुनाव आयोग से मांग कर चुकी है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले कराए। यही नियम भी है। लेकिन पिछले विधान सभा चुनाव 2020 में पोस्टर बैलेट की गिनती कई जगहों पर बाद में करायी गई थी और उसमें ज्यादातर को रद्द करके राजद के कई विधायकों को काफी कम मार्जिन से हरवाया गया था।
चुनाव के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेस करके इसकी विस्तृत जानकारी भी आम लोगों को दी थी। इसलिए चुनाव आयोग से मांग है कि वे पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती कराए और नियम के साथ कराए।
[ad_2]