Home Muzaffarpur बिहार : सुरंग खोदकर रेल इंजन की चोरी, बरौनी से लाया मुजफ्फरपुर, Watch Video

बिहार : सुरंग खोदकर रेल इंजन की चोरी, बरौनी से लाया मुजफ्फरपुर, Watch Video

0
बिहार : सुरंग खोदकर रेल इंजन की चोरी, बरौनी से लाया मुजफ्फरपुर, Watch Video

[ad_1]

मुजफ्फरपुर : बिहार में चोरों ने रेल इंजन को बोरा में भर दिया। रेल इंजन को चुराने के लिए मुजफ्फरपुर से बरौनी तक सुंरग खोद डाली। इस कांड के बारे में जानकर एक बारगी पुलिस भी हिल गई। पुलिस ने कहा कि लुटेरों के गिरोह बिहार में डीजल और पुराने ट्रेन के इंजनों को उड़ाने और स्टील के पुलों को चुरा रहे हैं। इस वजह से पुलिस की रातों की नींद हो गई है। पिछले हफ्ते तो बरौनी के गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए ट्रेन के पूरे डीजल इंजन को एक गिरोह ने चुरा लिया। इसके बारे में पहली जानकारी तब मिली जब पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा ‘अधिक हैरान करने वाली बात यह थी कि हमने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया, जिसके माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे, रेलवे अधिकारी इसके बारे में जानते भी नहीं थे।’

रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here