
[ad_1]
Bihar News: बिहार में पीएफआई की नई करतूत का खुलासा एक FIR में हुआ है। ये एफआईआर नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने मुजफ्फरपुर के बरुराज थाने में दर्ज कराई है। इस एफआईआर में बड़े खुलासे किए गए हैं। NIA के मुताबिक पीएफआई पर प्रतिबंध के बावजूद नौजवानों की भर्ती की गई।

बरुराज थाने में NIA की FIR
एनआईए ने बरुराज थाने में एफआईआर दर्ज कराकर बड़ा खुलासा किया है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) नेपाल से सटे मोतिहारी, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए भर्ती रैली कर रहा है। संगठन से जुड़े युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। सितंबर 2022 में पीएफआई पर प्रतिबंध लगा था। इसके बावजूद बरुराज थाने के परसौनीनाथ गांव में कादिर के घर पर अक्टूबर 2022 में युवाओं को संगठन में भर्ती के लिए बैठक और रैली की गई। एनआईए के इंस्पेक्टर विकास कुमार ने एफआईआर में बताया कि चकिया में छापेमारी कर बेलाल को गिरफ्तार किया गया था। उसने अपनी स्वीकारोक्ति में परसौनीनाथ गांव, पूर्वी चंपारण और अन्य जगहों पर पीएफआईआर में भर्ती के लिए बैठक और रैली किए जाने की बात स्वीकार की। बेलाल को साथ लेकर एनआईए की टीम ने परसौनीनाथ में सोमवार की रात छापेमारी की। यहां रैली में इस्तेमाल किया जाने वाला बैनर मिला जिसपर पीएफआई का निबंधन लिखा था।
बेलाल ने स्वीकारा- गांधी मैदान के पास दी गई ट्रेनिंग
पूछताछ के दौरान बेलाल ने स्वीकार किया कि चार-पांच साल पहले वह पीएफआई के सक्रिय सदस्य रियाज मारूफ के संपर्क में आया। उसने उसकी तमिलनाडु के मो. रोजलेन, दरभंगा के मो. सनाउल्लाह, मधुबनी के तौसीफ, अंसारुल हक, मो. अफरोज आदि से मुलाकात कराई। इनसे प्रेरित होकर बेलाल साल 2020 में पीएफआई में शामिल हो गया। बेलाल ने पटना के गांधी मैदान के पास और मोतिहारी में रियाज मारूफ उर्फ बबलू और याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उस्मान की तरफ से दिए गए शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लिया था। बेलाल ने स्वीकार किया कि परसौनीनाथ और पूर्वी चंपारण में संगठन से युवाओं को जोड़ने के लिए उसे पीएफआई के सक्रिय सदस्य रियाज मारूफ ने व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप भेजा था।
रिपोर्ट- संदीप कुमार
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link