[ad_1]
जियो 5जी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रिलायंस जियो की 5जी (Jio 5G) सेवा पटना-मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के तीसरे शहर में शुरू हो गई है। 14 जनवरी की शाम बिहार में Jio 5G की सेवा पहली बार शुरू हुई और अब 17 दिनों के अंदर नए शहर के रूप में गया इससे जुड़ गया है। इससे पहले एयरटेल ने बिहार की राजधानी पटना के बाद मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बोधगया में सेवा शुरू की थी। रिलायंस जियो प्रवक्ता के अनुसार, जियो की 5जी सेवा का फायदा उन उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो प्रतिमाह 239 या उससे ज्यादा रुपए का रिचार्ज कराते हों।
गया शहर में पहली बार 5जी सेवा
जियो के 5जी के लिए गया के लोगों को अब वेलकम मैसेज का इंतजार करना है। लोगों को मैसेज मिलने लगा है। गया शहर के अंदर 5जी सेवा का पहली बार अनुभव होगा, क्योंकि एयरटेल ने पर्यटकों के नजरिए से बोधगया में सेवा शुरू की थी। जियो ने शहरों को लक्ष्य करते हुए गया में यह सेवा शुरू की है। गया के शहरी क्षेत्र में 5जी का नेटवर्क काम करेगा। 4जी स्पीड का फायदा लेने वाले ग्राहकों को नई सेवा से दूसरे तरह का अनुभव मिलेगा।
एप में ट्रू5जी ऑप्शन दिखेगा
5जी इनेबल्ड मोबाइल हैंडसेट पर अगर जियो यूजर्स को सर्विस का वेलकम मैसेज नहीं आया हो तो MyJio एप के जरिए भी इसे सर्च किया जा सकता है। इसमें 5जी रजिस्ट्रेशन की सामान्य-सी प्रक्रिया है। MyJio में ट्रू5जी ऑप्शन दिखेगा। उसे क्लिक करने पर जांचेगा कि हैंडसेट 5जी इनेबल्ड है या नहीं। अगर होगा तो ट्रू5जी में दिखेगा कि प्लीज वेट फॉर द वेलकम ऑफर। जिन्हें वेलकम ऑफर आएगा, वह नेटवर्क के सेटिंग्स में पहली बार 5जी का ऑप्शन चुनना होगा।
[ad_2]
Source link