Home Muzaffarpur प्लानिंग: मुजफ्फरपुर के ठेकेदार की हत्या करने की थी प्लानिंग

प्लानिंग: मुजफ्फरपुर के ठेकेदार की हत्या करने की थी प्लानिंग

0
प्लानिंग: मुजफ्फरपुर के ठेकेदार की हत्या करने की थी प्लानिंग

[ad_1]

पूर्वी चंपारण सहित मुजफ्फरपुर को दहलाने की साजिश करनेवाले तीन शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों शूटर भागलपुर जेल में बंद कुख्यात अपराधी टुन्ना सिंह से मिलकर वापस मोतिहारी आ रहे थे। इस दौरान उन्हें बाढ में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार शूटरों में नगर थाना क्षेत्र के न्यू चांदमारी मोहल्ला निवासी लाल साहेब उर्फ तरुण कुमार, राजा बाजार निवासी उमंग दूबे तथा न्यू अगरवा मोहल्ला निवासी रिंकू गुप्ता है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीनों शूटरों के घर की तलाशी ली। लाल साहेब के घर से एक देसी कट्टा, एक कारतूस तथा 1.002 किग्रा मादक पदार्थ, उमंग दूबे के राजा बाजार स्थित आवास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस तथा 1.001 किग्रा मादक पदार्थ तथा रिंकू गुप्ता के घर से एक देसी कट्टा दो कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया है कि हाल के दिनों में मोतिहारी व आसपास में हुए हत्या के बदले हत्या की साजिश थी। बड़े संवेदक व व्यवसायियों की हत्या कर लूट व रंगदारी वसूलने की साजिश रची गई थी।

गिरफ्तार बदमाशों का है आपराधिक इतिहास

बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। उनपर नगर थाना के अलावा जिले के विभिन्न थाना में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।

बताया जाता है कि केसरिया नप अध्यक्ष रिंकू पाठक पर गोली चलाने, केसरिया व पिपरा में सड़क निर्माण कर रहे संवेदक पर फायरिंग, फर्जी सर्टीफिकेट पर जेल से रिमांड होने पहुंचने व फरार होने का मामला भी कुख्यात अपराधी लाल साहेब पर दर्ज है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here