
[ad_1]
मुजफ्फरपुर की अंजलि जायसवाल (23) और नीम चौक शंकरपुरी के विवेक कुमार (26) के बीच कक्षा आठवीं में साथ पढ़ते वक्त प्यार हो गया था। करीब एक दशक तक प्यार में कोई तकरार नहीं हुई।
विस्तार
जरा-सी बात पर पहली नजर के प्यार का करुण अंत हो गया। फोन पर मामूली बात को लेकर लड़ाई हुई और इसके बाद दो प्रेमियों ने जान दे दी। प्रेमिका ने बिहार के मुजफ्फरपुर में फांसी लगा ली तो यह खबर मिलते ही प्रेमी ने जयपुर में एक आठ मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी।
मुजफ्फरपुर की अंजलि जायसवाल (23) और नीम चौक शंकरपुरी के विवेक कुमार (26) के बीच कक्षा आठवीं में साथ पढ़ते वक्त प्यार हो गया था। करीब एक दशक तक प्यार में कोई तकरार नहीं हुई। सब ठीक चलता रहा। चार साल पहले विवेक इंजीनियरिंग करने जयपुर चला गया था।
वहां से भी दोनों संपर्क में रहे। इधर, अंजलि भी सीए की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान बीते कुछ दिनों से दोनों में किसी बात पर मनमुटाव होने लगा। इसे खत्म करने के लिए दोनों का एक साझा मित्र प्रयास कर रहा था, तभी यह मार्मिक घटना घट गई।
[ad_2]