Home Muzaffarpur पूर्व मध्य रेलवे व इंडिया पोस्ट मिलकर करेंगे काम: रेलवे व इंडिया पोस्ट एक फोन पर घर तक पहुंचाएगा सामान, मुजफ्फरपुर-पटना में बनेगा कलेक्शन सेंटर

पूर्व मध्य रेलवे व इंडिया पोस्ट मिलकर करेंगे काम: रेलवे व इंडिया पोस्ट एक फोन पर घर तक पहुंचाएगा सामान, मुजफ्फरपुर-पटना में बनेगा कलेक्शन सेंटर

0
पूर्व मध्य रेलवे व इंडिया पोस्ट मिलकर करेंगे काम: रेलवे व इंडिया पोस्ट एक फोन पर घर तक पहुंचाएगा सामान, मुजफ्फरपुर-पटना में बनेगा कलेक्शन सेंटर

[ad_1]

अब ट्रांसपोर्ट की तरह आपका सामान सिर्फ एक फोन पर रेलवे के साथ मिलकर इंडिया पाेस्ट घर तक पहुंचाएगा। उत्तर बिहार के व्यवसायियाें व आम लोगों के लिए मुजफ्फरपुर और दक्षिण बिहार के लिए पटना में कलेक्शन सेंटर बनेगा।

इसकाे लेकर मंगलवार काे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधकअनुपम शर्मा और इंडिया पाेस्ट के बिहार सर्किल के चीफ पाेस्टमास्टर जनरल केके शर्मा ने करार किया। इसमें उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार काे दाे जाेन में बांट कर बड़े पैमाने पर लाेगाें के घर तक उनके पार्सल काे पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

पूमरे के जीएम व इंडिया पोस्ट के चीफ पोस्टमास्टर जनरल का करार

रेलवे ने सामान ढाेने और इंडिया पाेस्ट पार्सल घर तक पहुंचाने के अपने अनुभव का इस्तेमाल इस काम में करेगा। बड़े पैमाने पर पार्सल घर तक पहुंचाने के लिए हुए करार के बाद व्यवसायियाें काे काफी राहत मिलेगी।

पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लॉजिस्टिक यानी पार्सल काे ढाेने व पहुंचाने का काम ताे पहले से ही हाेता रहा है। लेकिन अब इंडिया पाेस्ट और रेलवे मिलकर बड़े पैमाने पर इस काम को करने जा रहा है।

इसकाे लेकर दाेनाें विभाग अपने अनुभव व ऊर्जा लगाएंगे। इससे व्यवसायियाें काे काफी सस्ता और कम समय में उनका सामान उनके गंतव्य तक पहुंच जाएगा।

सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे का मानना है कि इस समझाैता से एक फोन पर इंडिया पाेस्ट के कर्मी संबंधित व्यक्तियाें के घर जाएंगे और उनका पार्सल लेकर स्टेशन तक आएंगे।

यहां से रेलवे ट्रेन से इन सामान काे गंतव्य तक पहुंचाएगा। इसकी हर मंडल में माॅनिटरिंग की जाएगी। वहीं, समय से लोगों का सामान पहुंचे, इसकी भी माॅनिटरिंग की जाएगी।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here