Home Muzaffarpur पाेर्टेबल आंगनबाड़ी और स्मार्ट क्लासेस: गुजरात में प्रशंसा : बिहार के 13 आकांक्षी जिलों में डेल्टा रैंकिंग में मुजफ्फरपुर अव्वल

पाेर्टेबल आंगनबाड़ी और स्मार्ट क्लासेस: गुजरात में प्रशंसा : बिहार के 13 आकांक्षी जिलों में डेल्टा रैंकिंग में मुजफ्फरपुर अव्वल

0
पाेर्टेबल आंगनबाड़ी और स्मार्ट क्लासेस: गुजरात में प्रशंसा : बिहार के 13 आकांक्षी जिलों में डेल्टा रैंकिंग में मुजफ्फरपुर अव्वल

[ad_1]

बिहार के 13 आकांक्षी जिलों में डेल्टा रैंकिंग में मुजफ्फरपुर अव्वल आया है। इसकी देश भर में प्रशंसा हुई है। इसको लेकर डीडीसी आशुताेष द्विवेदी और केयर इंडिया के जिला समन्वयक साैरव तिवारी को सम्मानित किया गया है।

गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में शुक्रवार काे आयाेजित देश भर के आकांक्षी जिलाें पर संकेंद्रित कॉरपाेरेट सामाजिक उतरदायित्व कार्यशाला में मुजफ्फरपुर जिले में कराए जा रहे कार्याें की प्रशंसा की गई है।

डीडीसी की ओर से जिले में आकांक्षी जिला याेजना के तहत अबतक कराए गए कार्याें की जब पीपीटी दिखाई गई ताे तालियाें की गड़गड़ाहट के बीच काफी तारीफ की गई। इसमें कुढ़नी प्रखंड में बनाए गए माॅडल आंगनबाड़ी, स्मार्ट क्लास और टाॅयलेट क्लीनिक के प्रयाेग काे देश भर में अपनाने का निर्णय लिया गया।
डीडीसी और केयर इंडिया के जिला समन्वयक को मुजफ्फरपुर में किया गया सम्मानित

टाॅयलेट क्लीनिक के प्रयाेग को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली। डीडीसी ने प्रजेंटेशन में बताया कि जिस प्रकार इलाज के बाद मनुष्य स्वस्थ हाे जाता है, उसी प्रकार कुढ़नी के एक क्षतिग्रस्त टाॅयलेट की मरम्मत कर उसे इस्तेमाल लायक बनाया गया।

इस प्रयाेग के बाद 100 टाॅयलेट काे बना कर टाॅयलेट क्लीनिक का नाम दिया गया। प्रजेंटेशन में बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाके में देश में पहली बार टीका वाली नाव का प्रयाेग किया गया था, जाे काफी सफल रहा था।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here