[ad_1]
हाइलाइट्स
सुमी राय नाम की एक महिला अपने साथ हुये धोखे की शिकायत करने असम से मुजफ्फरपुर पहुंच गई.
महिला का कहना है कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसे मुजफ्फरपुर के युवक से फेसबुक पर प्यार हुआ था.
मुजफ्फरपुर. फेसबुक पर बात फिर प्यार और अब पहचानने से किया इंकार. एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर नगर थाना से सामने आया है. दरअसल सुमी राय नाम की एक महिला अपने साथ हुये धोखे की शिकायत करने असम से मुजफ्फरपुर पहुंच गई. उसके साथ एक बच्चा भी था. महिला का कहना है कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसे मुजफ्फरपुर के युवक से फेसबुक पर प्यार हुआ था. दोनों ने शादी भी कर ली और उनका एक बच्चा भी है. वहीं अब वह पहचानने से इंकार कर रहा है, उसे न्याय चाहिए.
महिला सुमी ने बताया कि वह मूल रूप से असम की रहने वाली है. शहर के सिकंदरपुर इलाके का संजय से वर्ष 2016 मे फेसबुक पर दोस्ती हुई. संजय अक्सर काम के सिलसिले में असम आता था. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. वह जब भी आता तो उससे मिलता था. जैसे-जैसे नजदीकियां बढ़ी युवक का महिला के घर पर आना-जाना होने लगा.
इसी बीच दोनों मे प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों मंदिर मे पहुंच गए. महिला अपने माता-पिता को जानकारी दिए बिना वर्ष 2019 में युवक से शादी कर ली. शादी के बाद महिला ने घरवालों को जानकारी दी. इसके बाद महिला के घर वालों ने भी संजय को अपना लिया.
पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद संजय चेन्नई से आने-जाने लगा, 6 महीनों पर वह आता था. 10 से 15 दिन उसके यहां रुकता और फिर चला जाता. इसी बीच युवक ने कहा कि वह मुजफ्फरपुर में इलेक्ट्रिक का दुकान खोल रहा है, वहां जा रहा हूं. इसके बाद से वह पहचानने से इंकार कर रहा है. मामले में पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, फेसबुक, Muzaffarpur news
प्रथम प्रकाशित : 23 नवंबर, 2022, रात 8:11 बजे IST
[ad_2]
Source link