Home Muzaffarpur पति की तलाश में मुग़लसराय से मुजफ्फरपुर भटक रही महिला: अंबाला से पटना आने के दौरान पति मुगलसराय स्टेशन से हो गया था लापता

पति की तलाश में मुग़लसराय से मुजफ्फरपुर भटक रही महिला: अंबाला से पटना आने के दौरान पति मुगलसराय स्टेशन से हो गया था लापता

0
पति की तलाश में मुग़लसराय से मुजफ्फरपुर भटक रही महिला: अंबाला से पटना आने के दौरान पति मुगलसराय स्टेशन से हो गया था लापता

[ad_1]

पति की तलाश में एक पत्नी मुग़लसराय से मुज़फ़्फ़रपुर तक दर-दर भटक रही है। पति को खोजते हुए वह मुज़फ़्फ़रपुर जीआरपी थाने पहुंची। जहां उसने थानेदार से पति की तलाश करने की गुहार लगाई है। दरअसल, महिला अपने पति के साथ ट्रेन से पटना आ रही थी। इसी दौरान उसका पति मुग़लसराय से लापता हो गया। जिसके बाद से वह उसकी तलाश में जुट गई है।

महिला ने बताया कि उसका नाम खुशबू कुमारी है। 1 सप्ताह पहले अंबाला से पटना के लिए ट्रेन पकड़ी थी। फिर, पटना से मुजफ्फरपुर आना था। इसी दौरान ट्रेन मुगलसराय रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां उसका पति राहुल पासवान पानी लेने के लिए उतर गया, लेकिन जैसे ही राहुल ट्रेन से नीचे उतरा ट्रेन चलने लगी।

वहीं, महिला को लगा कि उसका पति दूसरे डब्बे में चढ़ गया होगा। लेकिन, वह नहीं चढ़ सका। महिला अपने देवर व बच्चों के साथ पटना जंक्शन आ गयी। स्टेशन पर उतर कर पति का इंतज़ार करने लगी, लेकिन उसका पति नहीं आया।

काफी देर इंतजार करने के बाद महिला अपने देवर और बच्चों के साथ मुज़फ़्फ़रपुर स्तिथ बैरिया अपने घर आ गई। इसके बाद महिला ने अपने पति को खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह मुगलसराय स्टेशन गई।

वहां उसने जीआरपी से मामले की शिकायत की। लेकिन, पति नहीं मिल सका। जिसके बाद महिला 1 सप्ताह बीत जाने के बाद जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू से पति को तलाशने की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here