
[ad_1]
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेला जा रहा था। उनका अश्लील वीडियो बनाया जाता था, उसी से ब्लैकमेल किया जाता था। ये सब पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर 1 साल से चल रहा था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी। जिले के अहियापुर थाना के झपहां से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार शहनाज खातून ‘आंटी जी’ ने पूछताछ में ये खुलासे हुए हैं।
आरोपी महिला स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला और युवतियों को अपनी जाल में फंसाती थी। फिर उसे अपने अड्डे पर लाकर सेक्स रैकेट में जबरन झोंक देती थी। अब तक उसने कई महिला और युवतियों की जिंदगी खराब की, लेकिन कोई भी बदनामी के डर से कभी सामने नहीं आया।
पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय दीजिए…
अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करती थी
बताया जाता है कि मास्टरमाइंड के पास उनकी अश्लील वीडियो और तस्वीरें होती थी। जिसे दिखाकर पीड़ितों को मुंह बंद रखने की धमकी देती थी। लड़कियां भी चुप रह जाती थीं। बुधवार को उसके ठिकाने से मुक्त कराई गई युवती भी शायद ही मुंह खोलती। अगर पुलिस उसे मुक्त नहीं कराती।
वहीं महिला थानेदार नीरू कुमारी के बयान पर मास्टरमाइंड शहनाज खातून समेत तीन पर FIR दर्ज की गई है। उसे और ग्राहक ओमप्रकाश को जेल भेज दिया गया है। टाउन DSP रामनरेश पासवान ने कहा कि उसके सिंडिकेट में और कौन-कौन शामिल हैं। इसका पता किया जा रहा है।

पीड़िता और मास्टरमाइंड को लेकर सदर हॉस्पिटल जाती पुलिस।
पुलिस को नहीं लगी भनक
अहियापुर के झपहां ओपी से सौ मीटर की दूरी पर करीब एक साल से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दूसरे जिलों की महिलाओं को भी बुलाया जाता था। आधा दर्जन से अधिक युवक भी मास्टरमाइंड के साथ जुड़े हैं। जो सेक्स रैकेट चलाने के लिए ग्राहक उपलब्ध कराते थे। उनसे रुपएभी वसूलते थे। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
मेडिकल जांच और कोर्ट में होगा बयान
पुलिस का कहना है कि वहां से मुक्त करायी गई दो पीड़िताओं की मेडिकल जांच कराई गई है। शुक्रवार को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो पुलिस जांच में पता लगा है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के कई मोहल्ला में मकान किराये पर लेकर सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। इनके निशानदेही पर अहियापुर थाने की पुलिस बैरिया इलाके में छापेमारी भी की है। लेकिन, पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लग सका है।
अहियापुर में सेक्स रैकेट चलाने वाले धंधेबाजों का बोलबाला
बता दें कि सेक्स रैकेट चलाने वाले धंधेबाजों का अहियापुर इलाका सेफ जोन रहा है। इससे पूर्व भी सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सभी घटनाओं में महिला ही मास्टरमाइंड निकली है। बैरिया में एक होटल के ऊपर वाले कमरे में एक साल पूर्व सेक्स रैकेट के अड्डे के भंडाफोड़ हुआ था। वहीं छह महीने पहले अहियापुर में किराए के मकान में देह व्यापार का पर्दाफाश पुलिस ने किया था।
[ad_2]