
[ad_1]
नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक वाहन से 36 कार्टून विदेशी शराब को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरा देवी मंदिर के समीप का है। गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फरपुर जिला के बैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनचक गांव निवासी दिनेश राम का पुत्र रवि कुमार है।
राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक वाहन से विदेशी शराब झारखंड से गया होते हुए नालंदा के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के अवलोकन में थाना क्षेत्र के जरा देवी मंदिर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया।
इस दौरान गया की ओर से आ रही एक सुमो गोल्ड गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली गई। इस क्रम में 36 कार्टन कुल 1132 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया वहीं चालक रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार चालक से जब इस संदर्भ में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे गया से मुजफ्फरपुर ले जाने की जिम्मेवारी दी गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चालक को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है एवं इस मामले में संलिप्त अन्य बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
[ad_2]