Home Muzaffarpur नवादा में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: पांच शातिर पकड़ाए, बदमाशों में नवादा, मुजफ्फरपुर व वैशाली के चोरी शामिल; स्कार्पियो समेत स्वीफ्ट डिजायर व अल्टो कार बरामद

नवादा में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: पांच शातिर पकड़ाए, बदमाशों में नवादा, मुजफ्फरपुर व वैशाली के चोरी शामिल; स्कार्पियो समेत स्वीफ्ट डिजायर व अल्टो कार बरामद

0
नवादा में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: पांच शातिर पकड़ाए, बदमाशों में नवादा, मुजफ्फरपुर व वैशाली के चोरी शामिल; स्कार्पियो समेत स्वीफ्ट डिजायर व अल्टो कार बरामद

[ad_1]

नवादा पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी में शामिल अंतरजिला गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। नवादा नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरा निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र आयुष कुमार उर्फ छोटू, वैशाली जिला के वैशाली थाना क्षेत्र के ठीकहा मतैया गांव निवासी कृष्णा साव के पुत्र कन्हाई कुमार उर्फ सोनू, वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी ब्रजनंदन सिंह के पुत्र दीपक कुमार उर्फ चिंटू, मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के झिकटाही मधुबन निवासी मो. इब्राहिम के पुत्र मो. रिजवान और मुजफ्फरपुर जिला के मिथनपुरा थाना क्षेत्र के शंकर नगर निवासी स्व. रविंद्र सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह उर्फ मामा को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से चोरी की एक स्कार्पियो समेत स्वीफ्ट डिजायर व अल्टो कार भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कई वाहन चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामान भी बरामद किए गए हैं। यह जानकारी एसपी गौरव मंगला गुरुवार को दी है। उन्होंने 31 मई की रात 12:30 बजे स्वीफ्ट कार पर सवार तीन लोगों को पकड़ा गया। जिसमें अपराधियों के वाहन चोर होने की जानकारी मिली।

ये सभी नवादा शहर के कई मोहल्लों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। नवादा सहित गया, छपरा, जमुई समेत कई जिलों में वाहन चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

गाड़ी चुराने के बाद यह गिरोह नेपाल में बेचने का धंधा करता है। इसके लिए चोरी के वाहनों का दस्तावेज तैयार कराने के लिए अन्य साथियों की मदद ली जाती है। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने शहर में वाहन चोरी की घटित नौ घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here