[ad_1]
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत पहुंचे। इस दौरान वे अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व सिविल सर्जन मौके पर मौजूद रहे।
दोनों किडनी गवा चुकी सुनीता को लेकर उन्होंने कहा की हर संभव इलाज किया जा रहा। दूसरी ओर कानूनी कार्रवाई भी जारी है। सरकार की ओर से मुआवजा मिलेगा।
दरअसल, शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत मुजफफरपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सदर अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डो का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। मरीजों से मिलकर उनको मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के क्रम में इमर्जेंसी वार्ड, एक्सरे वार्ड, ओपीडी लेवर रूम आदि सभी वार्डों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने और व्यवस्थाओं में सुधार के कई सुझाव दिए निरीक्षण के क्रम में कई कमियां भी उजागर हुई।
अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार के सभी अस्पतालों में साफ सफाई समेत अन्य सभी स्थिति सुधारने को लेकर लार्ज स्केल मे काम चल रहा है। इसी को देखने मुजफ्फरपुर आये थे।
यहां अभी कुछ काम चल रहा है जो 15 दिनों में नियमित रूप से सुधार हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी यहां शिकायत मिली है शिकायत के आलोक में सिविल सर्जन को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
[ad_2]