Home Muzaffarpur तेजस्वी ने सरकार पर लगाया मुद्दा से भटकाने का आरोप: नेता प्रतिपक्ष बोले- रोजगार का मुद्दा गायब; मुजफ्फरपुर जेल में महिला कैदी से जबरदस्ती संबंध बनाने का मुद्दा उठाया

तेजस्वी ने सरकार पर लगाया मुद्दा से भटकाने का आरोप: नेता प्रतिपक्ष बोले- रोजगार का मुद्दा गायब; मुजफ्फरपुर जेल में महिला कैदी से जबरदस्ती संबंध बनाने का मुद्दा उठाया

0
तेजस्वी ने सरकार पर लगाया मुद्दा से भटकाने का आरोप: नेता प्रतिपक्ष बोले- रोजगार का मुद्दा गायब; मुजफ्फरपुर जेल में महिला कैदी से जबरदस्ती संबंध बनाने का मुद्दा उठाया

[ad_1]

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सभी जात, सभी वर्गों, सभी धर्मों के प्रति सभी लोगों के प्रति सर्वधर्म विश्वास रखती है और सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहती है और इस काम में हम लोग लगे हुए हैं जिस का रिजल्ट भी शुरुआती दौर में हमें प्राप्त हो रहा है। हम यह नहीं कहते कि बड़ा अंतर आ गया है बड़ा फायदा हो गया है लेकिन शुरुआत बंपर हुई है।

उन्होंने RJD कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद शनिवार की देर शाम ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो कोर्ट के आदेश से लाउड स्पीकर हटाने का कानून लागू हुआ। विचार की लड़ाई में इंसानियत को मत भूलिए और सबसे बड़ा धर्म मानवता होता है।

नेता प्रतिपक्ष ने सवाल करते हुए कहा कि कोई हमें यह बताएं कि लाउड स्पीकर कब आया, लाउड स्पीकर की खोज कब हुई, हम आपको बताते हैं कि लाउड स्पीकर की खोज 1925 में हुई, 70 के दशक में भारत आया या तो इसके पहले आस्था ऊपर वाले में लोगों की नहीं थी क्या?

वे प्रार्थना नहीं करते थे क्या? वे प्रेयर नहीं करते थे क्या? यह जो लाउड स्पीकर यह तो 70 के दशक में आया तो उससे पहले क्या था? अब जो लोग अलार्म लगा कर सोते हैं और अलार्म की आवाज के साथ उठते हैं, तो क्या यह कहा जाए कि भगवान भी सोते रहते हैं और उन्हें अलार्म की आवाज से जगा दिया गया। यह सारी बातें बाद की बातें हैं।

उन्होंने कहा कि अभी देखिए किस पर बात हो रही है, बुलडोजर पर बात हो रही है। बात हो रही है लाउड स्पीकर पर। बात क्यों नहीं हो रही है बेरोजगारी, महंगाई, तरक्की की? बात क्यों नहीं होती किसान की? बात क्यों नहीं होती मजदूर की? इन सभी मुद्दों चर्चा क्यों नहीं हो होती है भाई? लोगों को गुमराह किया जा रहा है, जो असल प्रश्न है।

जनता और जनहित के मुद्दे से लोगों को भटकाया जा रहा है। लाउड स्पीकर को मुद्दा इसलिए बनाया गया है क्योंकि नींद आपकी टूट जाएगी लेकिन जिसको रोजगार नहीं मिला उसकी जिंदगी बर्बाद हो रही है। इस पर चर्चा नहीं होगी। कई लोगों को तो आजकल आदत हो गई है टीवी खोल कर सोने की। जब तक की टीवी की आवाज कानों में नहीं जाती है तब तक उन्हें नींद नहीं आती यह सारी बातें अलग हैं।

उन्होंने कहा कि हम बता दें कि यहीं मुजफ्फरपुर जेल में जहां महिला कैदियों को रखा जाता है वहां से एक महिला कैदी ने भारत के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है कि शारीरिक संबंध जेल के अंदर बनाया जाता है।

जो महिलाएं शारीरिक संबंध नहीं बनाती हैं उन्हें भूखा रखा जाता है, आप ही बताइए यह कौन सा राज है राक्षस राज है? राजद के कार्यकर्ता द्वारा तेज प्रताप पर लगाए गए आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि समय आने पर इस मामले में कार्यवाही की जाएगी जो लोग उन्हें जानते हैं उन्हें भरोसा रखना चाहिए।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here