Home Muzaffarpur डूबते भाई को बचाने में छोटी बहन की मौत: मुजफ्फरपुर में तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा, सदमे में दादा ने भी तोड़ा दम

डूबते भाई को बचाने में छोटी बहन की मौत: मुजफ्फरपुर में तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा, सदमे में दादा ने भी तोड़ा दम

0
डूबते भाई को बचाने में छोटी बहन की मौत: मुजफ्फरपुर में तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा, सदमे में दादा ने भी तोड़ा दम

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में भाई को बचाने में तालाब में डूबकर बच्ची की मौत हो गई। इस सदमे में दादा ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया। होली की खुशियां मातम में बदल गईं।

घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जिले के साहेबगंज थाना के पचरुखिया गांव की है।

बच्ची के चाचा रामबाबू राय ने बताया कि अनुष्या (8) और उसका भाई यश (11) गांव के एक तालाब में नहाने गए थे। यश गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा। भाई को डूबता देखकर अनुष्या मदद के लिए चिल्लाने लगी, लेकिन वहां आसपास उसे कोई नहीं दिखा।

जीवन का बलिदान देकर भाई को बचाया

अनुष्या को जब अपने भाई को बचाने की कोई उम्मीद कहीं से नहीं दिखी तो वह खुद तलाब में उतर गई। भाई को बचाने की जद्दोजहद करने लगी। उसका हाथ पकड़कर खींचने लगी। इस बीच वह खुद भी डूब रही थी।

लेकिन भाई को पानी से निकालने में जुटी रही। अंततः उसने अपने भाई को गहरे पानी से खींचकर बचा लिया, लेकिन वह खुद डूब गई। घटनाक्रम की जानकारी यश ने अपने परिजन को दी।

लाश देखते ही सदमे में डूब गए दादा

अनुष्या के पिता राजकुमार एक मठ में पूजापाठ करते हैं। दादा अशर्फी राय (65) के लिए उनका पोता-पोती ही इस उम्र में सबकुछ थे। पूरे दिन बच्चों के साथ ही रहते थे।

बच्चे भी दादा के साथ ही खेलते-कूदते रहे, लेकिन जैसे ही अनुष्या का शव दरवाजे पर पहुंचा। दादा को सदमा लगा और वह अचेत अवस्था मे चले गए। सिर्फ आंख से आंसू निकल रहा था।

परिजन बताते हैं कि वे कुछ दिनों से बीमार भी थे, लेकिन पोती के शव देखकर उन्हें बहुत सदमा पहुंचा था। जब तक परिजन कुछ सोचते-समझते। उन्होंने भी शव के पास ही दम तोड़ दिया। एक ही आंगन में दो-दो शव देखकर ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here