
[ad_1]
मुज़फ़्फ़रपुर की शाही लीची को मुम्बई भेजने के लिए आज से पवन एक्सप्रेस में पार्सल वैन जुड़ जाएगी। इसके बाद लीची महाराष्ट्र पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि व्यवायियों के मांग होने पर चार अन्य ट्रेनों में भी सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन से हर वर्ष ट्रेन के माध्यम से मुंबई जैसे महानगरों में शाही लीची भेजी जाती रही है।
इस साल भी व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पर विशेष प्रबंध किये गये है। पवन एक्सप्रेस में शुक्रवार से से एक पार्सल यान और रियर एसएलआर लगायी जायेगी। जंक्शन से शुक्रवार से 20 जून तक लीची पार्सल यातायात सुनिश्चित करने को लेकर विशेष आवश्यक व्यवस्था की गयी है।
आशंका जतायी जा रही है की अतिरिक्त पार्सल यान लगने से किसान और लीची व्यवसायी को राहत मिलेगा। इसके अलावा, बताया गया कि बुकिंग के लिए 24 घंटे पार्सल खुली रहेगी।
जाने:
– गाड़ी संख्या 11062 (पवन एक्सप्रेस) के रियर एसएलआर (जिसकी क्षमता 3.9 टन) को भी मुजफ्फरपुर जंक्शन से लीची ढुलाई हेतु उपलब्ध करायी गयी है
– अधिक मांग होने से गाड़ी संख्या 01044, 15547, 19038 एवं 15267 में भी लीची ढुलाई हेतु पार्सलयान लगायी जाने की प्रकिया की जा रही है
– बुकिंग के लिए पार्सल कार्यालय चौबीसों घंटे खुले रहेंगे, फॉरवाडिंग पत्र पैकेजों के साथ ही स्वीकार किया जाएगा
– ट्रेन के निर्धारित समय से दो घंटे पहले सामान्यतः बुकिंग के लिए फॉरवाडिंग पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा
– लीची लदान को लेकर नामित नोडल अधिकारी धनंजय कुमार से मोबाइल नंबर- 9771429965 पर संपर्क किया जा सकता है
[ad_2]