Home Muzaffarpur ट्रक गबन कांड: मुजफ्फरपुर के ट्रांसपोर्टरों की निशानदेही पर 9 ट्रक बिलासपुर से बरामद, एक ट्रक कोलकाता में मिला

ट्रक गबन कांड: मुजफ्फरपुर के ट्रांसपोर्टरों की निशानदेही पर 9 ट्रक बिलासपुर से बरामद, एक ट्रक कोलकाता में मिला

0
ट्रक गबन कांड: मुजफ्फरपुर के ट्रांसपोर्टरों की निशानदेही पर 9 ट्रक बिलासपुर से बरामद, एक ट्रक कोलकाता में मिला

[ad_1]

कराेड़ाें के ट्रक गबन कांड के किंगपिन मुजफ्फरपुर के सत्येंद्र सिंह काे रिमांड पर लेकर रायपुर पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही सत्येंद्र सिंह व उसके सहयाेगियाें की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की चार टीम ट्रक की बरामदगी काे लेकर ऑपरेशन चला रही है।

एक टीम ने मुजफ्फरपुर के ट्रांसपाेर्टराें की निशानदेही पर मंगलवार को दाेपहर बाद बिलासपुर में छापेमारी कर चाेरी के 9 ट्रक बरामद किए। हालांकि, बरामद ट्रक का हुलिया बदल देने से अभी ट्रक मालिक की पहचान नहीं हाे सकी है।

वहीं, दूसरी टीम ने काेलकाता में छापेमारी कर मुजफ्फरपुर जिले के सरैया के ट्रांसपाेर्टर का ट्रक बरामद किया है। तीसरी टीम नागपुर में ऑपरेशन में जुटी हुई है। चाैथी टीम इस मामले में शामिल बाकी अपराधियाें की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर, माेतिहारी, सीतामढ़ी व रक्साैल के ज्यादातर ट्रांसपाेर्टर रायपुर, बिलासपुर, धर्मपुर व नागपुर में जमे हुए हैं। 300 ट्रक में अकेले 100 ट्रक मुजफ्फरपुर जिले के ट्रांसपोर्टरों का है।

बिलासपुर से बरामद 9 ट्रक काे लेकर मुजफ्फरपुर के ट्रांसपाेर्टर कृष्णा यादव का कहना है कि उत्तर बिहार व पटना के ट्रांसपाेर्टराें काे सत्येंद्र सिंह व उसके गैंग ने कंगाल बना दिया। पटना का नागेंद्र सिन्हा सत्येंद्र सिंह का प्यादा है। नागेेंद्र सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए भी टीम छापेमारी कर रही है।

लिलन व टाटा कंपनी के इंजीनियर भी पहुंचे रायपुर
देश में अब तक का ट्रक गबन का यह सबसे बड़ा मामला बन गया है। लिलन व टाटा कंपनी के इंजीनियर भी ट्रांसपाेर्टराें व प्रशासन काे सहयाेग करने मंगलवार की शाम रायपुर पहुंचे। कंपनी के इंजीनियर बरामद गाड़ी की जांच कर पूरी डिटेल बताएंगे। इससे प्रशासन काे सहयाेग मिलेगा।

जिले के दाे ट्रांसपाेर्टरों काे धर्मपुर में पुलिस ने पकड़ा
दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के ही धर्मपुर में कैंप कर रहे मुजफ्फरपुर के दाे ट्रांसपाेर्टरों काे स्थानीय पुलिस ने एक ट्रक काे राेकने के बाद पकड़ लिया। हालांकि, देर शाम रायपुर क्राइम ब्रांच के पहुंचने पर दाेनाें ट्रांसपाेर्टर काे धर्मपुर पुलिस ने मुक्त कर दिया।

एक ट्रांसपाेर्टर ने बताया कि हम लाेगाें ने थाेड़ी जल्दबाजी कर दी। क्राइम ब्रांच के पहुंचने के पहले ही एक ट्रक काे राेक दिया। उन लाेगाें ने वहां की पुलिस काे काॅल कर बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने हम दाेनाें काे थाने में बैठा लिया।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here